script

सीएमओ ने नवमतदाताओं से मतदान करने की अपील

locationबालाघाटPublished: Apr 04, 2019 04:04:17 pm

Submitted by:

mukesh yadav

नपा ने मतदाताओं को किया जागरूक

matdata jagrukta

सीएमओ ने नवमतदाताओं से मतदान करने की अपील

कटंगी। आगामी 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए बुधवार को नगर परिषद ने विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया तथा विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की। जिला निवार्चन अधिकारी कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीकांत पाटर के नेतृत्व में नपा कर्मचारियों ने शहर का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया और मतदान कंेद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर के सभी वार्डों में वार्डवासियों एवं बस स्टैंड में राहगीरों से मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
सीएमओ ने बताया कि नगरवासियों से मतदान करने के लिए एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सकारात्मक परिणाम और बच्चों एवं बड़ों द्वारा अपने अपने घरों में बुजुर्गों को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की, साथ ही सभी लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आम जनता को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का प्रयोग करना कितना आवश्यक है यह भी बताया गया। उन्होंने जनता से कहा कि 29 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा के लिए मतदान होना है, इसलिए आप सभी लोग सारे काम छोड़कर मतदान करने अवश्य जाएं। इसके अलावा नवमतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की।

ट्रेंडिंग वीडियो