तालाब का निरीक्षण करने बाइक से पहुंचे कलेक्टर
कायदी में अमृत सरोवर तालाब स्थल का किया निरीक्षण
बालाघाट
Published: April 20, 2022 10:09:10 pm
बालाघाट. तालाब का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बाइक की सवारी की। बुधवार को वारासिवनी विकासखंड के ग्राम कायदी में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब निर्माण के लिए चिन्हित स्थल का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि वे तालाब की खुदाई का कार्य ठेकेदारों से जनभागीदारी में करवाएं। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में ठेकेदारों के साथ सहमति बन जाने के बाद भी अब तक उनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इस दौरान बताया गया कि पटवारी ओंकार भलावी द्वारा अमृत सरोवर के लिए चिन्हित स्थल का अब तक सीमांकन नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने मौके पर ही पटवारी से मोबाइल पर बात कर तालाब के लिए चिन्हित स्थल का सीमांकन शीघ्र करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ मिश्रा जब कायदी नहर की कोठी के पास पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आगे चार पहिया वाहन नहीं जा पाएगा। इस पर कलेक्टर डॉ मिश्रा बाइक पर सवार होकर तालाब स्थल का निरीक्षण करने पहुंच गए। स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां तक चार पहिया वाहन भी आसानी से आ सकता है। इससे पता चला कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उस क्षेत्र के सहायक यंत्री अपने क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते हैं, जिसके कारण उन्हें निर्माण कार्य स्थलों की स्थलों की सही जानकारी नहीं है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार में आने वाले निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण करते रहें। उल्लेखनीय है कि कायदी में नहर कोठी के नीचे 14 लाख 98 हजार रुपए की लागत से जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत नया तालाब बनाया जाना है। तालाब निर्माण स्थल के निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत वारासिवनी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीक्षा जैन, कार्यपालन यंत्री रविन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

तालाब का निरीक्षण करने बाइक से पहुंचे कलेक्टर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
