script

महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

locationबालाघाटPublished: Aug 02, 2019 07:59:02 pm

Submitted by:

mukesh yadav

हैंडवॉस, हेल्थ, हायजिक-एवरनेस, वाटर हार्वेस्ंिटग सहित दी अन्य जानकारीयां

swach bharat abhiyan

महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

लालबर्रा. आगामी 2 अक्टूम्बर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने का लक्ष्य भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखा गया है। जिसे सार्थक बनाने के उद्देश्य से शासकीय स्नातक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम पंचायत मानपुर में ग्रीष्म कालीन इन्टर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया जो चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण में 696 ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने का कार्य किया गया। जिसमें बेसलाईन सर्वे के अंतर्गत 129 शौचालयों का सर्वे, 213 व्यक्तियों को हाथ धोने के सही तरीका बताया गया। 213 ग्रामीणों को हेल्थ एवं हायजिन एवरनेस की जानकारी दी गई। स्वयं सेवको के द्वारा सर्वे के दौरान 666 व्यक्तियों के पास आधार कार्ड एवं 250 व्यक्तियों के पास मतदाता परिचय पत्र की जानकारी उपलब्ध की गई एवं सर्वे के दौरान ग्राम मानपुर में 88 प्रतिशत साक्षर पाए गए। द्वितीय चरण में स्वयंसेवकों के द्वारा पौध रोपण, वाटर हार्वेस्टिंग, शोक पीट निर्माण, नालियों की सफाई, हाथ धुलाई कार्यक्रम, दीवारों पर नारे एवं पेंटिग बनाकर ग्राम वासियों को स्वास्थ एवं पर्यावरण के संरक्षण के बारे में जागरूक किया एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम के सरपंच सुनिता सुभाष पंचेश्वर एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के समक्ष स्वच्छ भारत अभियान को बनाए रखने के लिए इंटर्नशिप के विद्यार्थी नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीण जनो को जागरुक किया गया। वहीं स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. संगीता अंबादे, नोडल अधिकारी प्रीति वासनिक, मनीष शिवहरे, डॉ. आशीष बागड़े, अंजूलता गोस्वामी, भूपेन्द्र शुक्ला, स्वयंसेवक अंकित कुथे, ब्रजेश यादव, कविता काटेकर, सुमित पंचेश्वर, दीपक मर्सकोले, चंद्रकिशोर सहारे, नेहा पंचेश्वर, सीमा भगत, शिखा बनवाले, शरद सोनी, दुर्गेश सोनी, नेहा खान, ललित टिकेश्वर व मुस्कान कटारे का सराहनीय योगदान रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो