script

बड़ी खबर : राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

locationबालाघाटPublished: Jul 29, 2020 08:38:37 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

राहत की बात ये है कि, मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे की बुधवार शाम को सामने आई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

news

बड़ी खबर : राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

बालाघाट/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पाव पसार रहा है। जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने 29 हज़ार से अधिर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, शिवराज सरकार समेत बीजेपी संगठन पर भी कोरोना ने जमकर प्रहार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री विधायक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत भाजपा के छोटे बड़े तमाम नेता भी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि, मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे की बुधवार शाम को सामने आई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Big Breaking : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव


कावरे ने कर लिया था खुद को होम क्वारंटीन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ने भोपाल से बालाघाट आने के बाद स्वयं को क्वॉरंटीन कर लिया था। उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए था। राज्य मंत्री कावरे के साथ भोपाल से आए भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे सहित अन्य लोगों और उनके सम्पर्क में आए पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम ने भी स्वयं को क्वॉरंटीन कर लिया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : सरकार के बाद अब भाजपा संगठन में भी फैला कोरोना, दो दिग्गज नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिल


मंत्री के साथ इन लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि राज्य मंत्री कावरे सहित इन सभी लोगों के सेंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिए गए थे। 29 जुलाई को जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब में राज्य मंत्री कावरे सहित भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, अभिषेक असाटी, गनमैन रूपराम चन्द्रवंशी, अंकित अवधिया के सेंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो