देर रात्रि तक मतदान केन्द्रों में हुई मतगणना
प्रारंभिक रुझान आने पर विजेताओं, समर्थकों ने मनाया जश्न
गांव की सरकार बनाने 81.48 प्रतिशत मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
खैरलांजी विकासखंड में 83.83 तो बैहर में 77.79 प्रतिशत हुआ मतदान
बालाघाट
Published: June 26, 2022 10:05:21 pm
बालाघाट. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में प्रथम चरण के लिए 25 जून को मतदान हो गया। प्रथम चरण में चार विकासखंडों में मतदान हुआ। गांव की सरकार बनाने के लिए इन चारों ही विकासखंड से 81.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना उत्साह दिखाया। प्रथम चरण में सबसे अधिक मतदान खैरलांजी विकासखंड में 83.83 प्रतिशत तो सबसे कम बैहर विकासखंड में 77.79 प्रतिशत हुआ। जबकि परसवाड़ा विखं में 78.81 प्रतिशत और वारासिवनी विखं में 83.29 प्रतिशत मतदान हुआ। इधर, मतदान के बाद केन्द्रों में ही मतगणना की गई। कुछेक केन्द्रों में देर रात्रि तक मतदान हुआ। इसी तरह मतगणना भी देर रात्रि तक चलते रही। हालांकि, अधिकृत रुप से परिणामों की घोषणा होना शेष है। मतगणना के बाद प्रारंभिक रुझान आते ही विजेताओं और उनके समर्थकों ने अपनी जीत का जश्न भी मनाया। रविवार को भी गांव-गांव जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं मतदान दलों के विकासखंड मुख्यालय में पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का स्वागत भी किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के लिए 712 मतदान केन्द्रों में 334061 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 168445 महिला तो 165616 पुरुष मतदाता शामिल है। चारों ही विकासखंड में महिला मतदाताओं ने मतदान के प्रति अधिक दिलचस्पी दिखाई है। मतदान के तत्काल बाद केन्द्र पर ही मतगणना की गई है और मतदान दलों द्वारा विकासखंड मुख्यालयों में मतदान सामग्री वापस जमा कर दी है। प्रथम चरण में विकासखंड बैहर में 257 पंच, 52 सरपंच, 16 जनपद पंचायत सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। बैहर विखं में 585 पंच, 2 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। इसी प्रकार परसवाड़ा विखं में 280 पंच, 56 सरपंच, 16 जनपद पंचायत सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। परसवाड़ा विखं में 561 पंच व 1 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए। वारासिवनी विखं में 495 पंच, 60 सरपंच, 22 जनपद पंचायत सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। वारासिवनी विकासखंड में 575 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। खैरलांजी विकासखंड में 539 पंच, 62 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। खैरलांजी विकासखंड में 549 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। द्वितीय चरण में 1 जुलाई को विकासखंड लांजी, किरनापुर और कटंगी के ग्रामों में और तृतीय चरण में 8 जुलाई को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
विकासखंड मुख्यालय पर प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को, द्वितीय चरण की मतगणना 4 जुलाई को और तृतीय चरण की मतगणना 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण कार्य व निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण की 14 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के लिए 14 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के लिए 15 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।
पांच मतदान केन्द्रों में देर रात्रि हुआ मतदान
पंचायत चुनाव के लिए वैसे तो मतदान का समय तीन बजे तक निर्धारित था। लेकिन अनेक केन्द्र ऐसे थे, जहां पर रात्रि तक मतदान होते रहे। इनमें से पांच मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जहां पर रात्रि दस बजे के बाद तक मतदान होते रहे। जानकारी के अनुसार खैरलांजी क्षेत्र बूथ क्रमांक 5 प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष घोटी, बूथ क्रमांक 69 माध्यमिक शाला भवन चुटिया, बूथ क्रमांक 76 माध्यमिक शाला भवन खैरी, बूथ क्रमांक 114 माध्यमिक शाला भवन टेमनी और बूथ क्रमांक 82 शासकीय प्राथमिक शाला भवन पिंडकेपार शामिल है।
पिंडकेपार मतदान केन्द्र में तीन बार हुई मतगणना
खैरलांजी विकासखंड के ग्राम पंचायत पिंडकेपार मतदान के बाद तीन पर मतगणना हुई। दरअसल, इस पंचायत में सरपंच के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। मतदान के बाद हुई मतगणना में दोनों ही उम्मीदवारों को समान मत मिले थे। जबकि एक मत निरस्त किया गया है। जिसके चलते दोनों ही उम्मीदवारों ने तीन बार मतगणना कराए। लेकिन परिणाम जैसे का वैसा ही रहा। इस केन्द्र में पर सुबह 7.30 बजे तक मतगणना का कार्य हुआ। इसके बाद मतदान दलों को रवाना किया गया।
गर्राबोड़ी केन्द्र में हुआ विवाद
जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत येरवाघाट के एक मतदान केन्द्र में मतगणना के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। स्थिति सामान्य होने के बाद यहां पर मतगणना का कार्य पूरा किया गया। इसके बाद मतदान दलों को भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत येरवाघाट में तीन मतदान केन्द्र थे। जिसमें येरवाघाट, येरवाटोला और गर्राबोड़ी मतदान केन्द्र शामिल है। रात्रि करीब 9 बजे येरवाघाट व येरवाटोला में टोकन के माध्यम से मतदान कराया जा रहा था। जबकि गर्राबोड़ी में मतदान समाप्त हो चुका था। जिसके चलते गर्राबोड़ी के पीठासीन अधिकारी ने मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना प्रारंभ कर दी थी। जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया था। विरोध के दौरान ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति को नियंत्रण में किया। जिसके बाद गर्राबोड़ी में मतगणना का कार्य किया गया।

देर रात्रि तक मतदान केन्द्रों में हुई मतगणना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
