scriptसिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटी सामग्री | CRPF distributed material to villagers under Civic Action Program | Patrika News

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटी सामग्री

locationबालाघाटPublished: Feb 11, 2020 06:58:09 pm

Submitted by:

mahesh doune

उकवा. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का खर्च कर मरीजों का उपचार करने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुलिस

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटी सामग्री

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटी सामग्री

उकवा. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का खर्च कर मरीजों का उपचार करने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुलिस चौकी बिठली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ १२३ कमाण्डेट कमलेश कुमार, डिप्टी कमाण्डेट एमजी डोमनिक, सहायक कमाण्डेट उमेशकांत ब्रम्हे, सर्व धर्म सेवा समिति अध्यक्ष जेम्स बारिक, थाना प्रभारी रूपझर सरविन्द धुर्वे, पुलिस चौकी प्रभारी बिठली आशुतोषसिंह, बिठली सरपंच अर्जुनसिंह कुंमरे, डोंगरिया सरपंच रामसिंह मेरावी, पुलिस चौकी प्रभारी सोनगुड्डा प्रशांत शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कमाण्डेंट कमलेश कुमार ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा सिविल एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत तत्काल मदद लोगों तक पहुंचाने पुलिस एवं जनता के बीच दूरियों को कम करने का प्रयास किया जाता है। उसी से सीआरपीएफ १२३ बटालियन द्वारा पुलिस चौकी बिठली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों की उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में आस-पास के ग्रामीणजनों को ३० लीटर का पानी की टंकी, स्कूल बैग, कढ़ाई, पतीला, परात, स्टील की बाल्टी, फावड़ा, हंसिया, रेडियो, साड़ी, मच्छरदानी, कंबल सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। सीनियर कन्या छात्रावास बिठली को बैडमिंटन, सीनियर बालक छात्रावास बिठली को क्रिकेट की सामग्री व माध्यमिक स्कूल लूद को क्रिकेट सामग्री, माध्यमिक स्कूल हर्रानाला व लातरी को फुटबाल वितरण किया गया।
——————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो