scriptदामोदर सन राइजर क्लब भटेरा ने जीता फाइनल मुकाबला | Damodar Sun Riser Club Bhatera won the final match | Patrika News

दामोदर सन राइजर क्लब भटेरा ने जीता फाइनल मुकाबला

locationबालाघाटPublished: Jan 15, 2022 08:46:46 pm

Submitted by:

mukesh yadav

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण के साथ किया गया समापनसमाज सेवी राजा लिल्हारे रहे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थितउपविजेता टीम बनी आदर्श क्रिकेट क्लब जागपुरविजेता को २५ व उपविजेता टीम को दिया गया १५ हजार का नकद पुरस्कार

दामोदर सन राइजर क्लब भटेरा ने जीता फाइनल मुकाबला

दामोदर सन राइजर क्लब भटेरा ने जीता फाइनल मुकाबला

बालाघाट. क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुम्हारी में केपीएल २ कुम्हारी समिति द्वारा एक से १५ जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। जिसका १५ जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। इस टूर्नामेंट में जिलेभर से ०९ टीमों ने हिस्सा लिया था। १५ जनवरी को फाइनल मुकाबला आदर्श क्रिकेट क्लब जागपुर व दमोदर सन राइजर क्लब भटेरा के मध्य खेला गया। आदर्श क्रिकेट क्लब जागपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १० ओवरों में छह विकेट खोकर ९५ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दमोदर सन राइजर क्लब भटेरा के खिलाडिय़ों ने ९ ओवर और चार गेंदों में ही चार विकेट के विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी राजा लिल्हारे, रेखचंद सोनी, सावन पिछोड़े, संत लाल उपवंशी और प्रेमलाल दशहरे पहुंचे थे। जिनके हस्ते विजेता टीम दमोदर सन राइजर क्लब भटेरा को २५ हजार रुपए नकद और शील्ड तथा उपविजेता टीम आदर्श क्रिकेट क्लब जागपुर को १५ हजार रुपए नकद और शील्ड देकर सम्मानीत किया गया।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में केपीएल-२ कुम्हारी समिति के पदाधिकारी अनिल बिसाने, राजू केवट, पंकज सोनी, महेंद्र बिसाने, कुनाल सोनी, अभिषेक डहारे, संकेश सोनी, मयूर पटले, युवराज नागपुरे, शुभम रंगीरे, सुशील मस्करे, निखिल मेश्राम, कुलदीप दमाहे, विक् की उइके, सुमित उइके, संकेत उइके आदि का सराहनीय योगदान रहा।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में केपीएल-२ कुम्हारी समिति के पदाधिकारी अनिल बिसाने, राजू केवट, पंकज सोनी, महेंद्र बिसाने, कुनाल सोनी, अभिषेक डहारे, संकेश सोनी, मयूर पटले, युवराज नागपुरे, शुभम रंगीरे, सुशील मस्करे, निखिल मेश्राम, कुलदीप दमाहे, विक् की उइके, सुमित उइके, संकेत उइके आदि का सराहनीय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो