scriptपेड़ के नीचे रक्तरंजित अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव | Dead body found in state under tree | Patrika News

पेड़ के नीचे रक्तरंजित अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव

locationबालाघाटPublished: Oct 17, 2020 07:55:16 pm

Submitted by:

mukesh yadav

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पेड़ के नीचे रक्तरंजित अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव

पेड़ के नीचे रक्तरंजित अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव

किरनापुर। क्षेत्र में शुक्रवार की शाम 7 बजे तहसील मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम वारा अंतर्गत पिवरबेली (वाराटोला में चारागाह के पास) बरगद के पेड़ के नीचे एक 65 वर्षीय व्यक्ति का शव होने की सूचना पुलिस को मिली। थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा एवं उनि जुबेर खान अपने बल के साथ पहुंचकर देखा तो एक रक्तरंजित लाश पाई गई। जिसके गले में धारदार हथियार से चोट (वार) होना पाया गया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त ग्राम किरनापुर के वार्ड 3 निवासी देवेन्द्र भिमटे के रूप में की है। मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने स्थल का मुआयना करते हुए रात्रि में ही मृतक के शव को किरनापुर अस्पताल के मर्रचुरी कक्ष में रखवा दिया। बताया गया कि देवेन्द्र भिमटे पेंटर का कार्य करता था, जो विगत लगभग 15-20 वर्षो से उक्त पेड़ के नीचे सुबह-शाम पूजा किया करता था। पुलिस को मृतक के पुत्र कमलेश ने बताया कि उसके पिता पेंटिंग का काम और झाडफ़ूंक का काम करते हंै। गत 15 अक्टूबर को देवेन्द्र भिमटे सुबह 8 बजे अपनी बाइक से ग्राम सेवती भानेगांव जाता हूं कहकर घर से निकले थे, जो रात तक वापस घर लौटकर नही आए। कमलेश ने यह भी बताया कि उसके पिता कई बार दो-तीन दिन नहीं लौटते थे, तो हमने सोचा कही काम से रूक गए होंगे। इसलिए हम लोगों ने तलाश नही किया। भतीजे सागर भिमटे ने कल रात से आज दोपहर तक किसी दोस्त के मोबाइल से पिताजी के नम्बर पर कई बार कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 16 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे पता चला कि मेरे पिता देवेन्द्र भिमटे की लाश वाराटोला चारागाह के पास स्थित बरगद के पेड़ के पास जहां वे अक्सर पूजा करने जाते थे, वहां पड़ी है। पुलिस कर्मचारियों एवं परिजनों के साथ जाकर देखा तो उनका गला कटा हुआ घाव था। घटना के अगले दिन दोपहर समय में डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल टीम के सदस्यों ने मुआयना किया। बहरहाल पुलिस ने शनिवार को मृतक की लाश का पीएम करवाकर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। अपराध क्रमांक 286/2020 धारा 307 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला कायम करते हुए प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है।
वर्सन
कल रात को 7 बजे के आसपास सूचना मिली कि एक शव पड़ा हुआ है जाकर मौके पर देखा तो मृतक देवेन्द्र भिमटे जो किरनापुर वार्ड 3 का रहने वाला है। बॉडी थोड़ी डिकम्पोजर की स्थिति में थी। निरीक्षण करने पर गले में चोट का निशान था। घटना प्रथम दृष्यता हत्या का होने पर मृतक के पुत्र की ओर से अपराध पंजीबद्ध किया गया है। डॉक्टरों द्वारा भी मौखिक रूप से गले चोट किसी हथियार से होना बताया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जुबेर खान, सब-इंस्पेक्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो