scriptDemand 150 consuming 205 amps of electricity | डिमांड 150 की खपत हो रही 205 एम्पियर बिजली | Patrika News

डिमांड 150 की खपत हो रही 205 एम्पियर बिजली

locationबालाघाटPublished: Jul 30, 2023 10:01:39 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

बिजली के अधिक उपयोग से ट्रांसफार्मरों में बढ़ रहा लोड
विद्युत की अघोषित कटौती से परेशान हो रहे ग्रामीण
आदिवासी अंचल में कई माह से बनी है समस्या

29_balaghat_101.jpg

बालाघाट. डिमांड 150 की और खपत हो रही 205 एम्पियर बिजली। बिजली के अधिक उपयोग से न केवल ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ रहा है। बल्कि बार-बार ट्रिपिंग भी हो रही है। बार-बार हो रही अघोषित कटौती से ग्रामीण काफी परेशान है। मामला जिले के आदिवासी अंचल बिरसा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार सब स्टेशनों का है।
जानकारी के अनुसार आदिवासी अंचल बिरसा के अंतर्गत आने वाले सब स्टेशन मोहगांव में रोजाना 150 से 160 एम्पियर बिजली खपत की डिमांड है। लेकिन रोजाना 205 एम्पियर से अधिक बिजली की खपत हो रही है। जिसके कारण ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ रहा है। बार-बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है। खासतौर पर रात्रि के दौरान यह समस्या अधिक होती है। जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है। अघोषित विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने 28 जुलाई को मोहगांव सब स्टेशन का घेराव भी किया था।
इस कारण बढ़ रहा है ट्रांसफार्मरों में लोड
ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूदा समय में किसान मोटर पंपों से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं। एक साथ अनेक किसान मोटर पंप लगा रहे हैं। जिससे बिजली की खपत अधिक हो रही है। वोल्टेज भी कम-ज्यादा हो रहा है। इसी तरह क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण घरों में कूलर, पंखों का ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। इस क्षेत्र में फीडर सेपरेशन का कार्य नहीं हो पाया है। एक ही फीडर से किसानों और ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति हो रही है। इसी वजह से ट्रांसफार्मर में लोड अधिक बढ़ रहा है।
22 फीडर में लगेंगे 800 ट्रांसफार्मर
बिरसा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को रोके जाने के लिए फीडर सेपरेशन का कार्य किया जाएगा। जिसके अंतर्गत मोहगांव, मंडई, दमोह सहित एक सब स्टेशन से अलग-अलग फीडर बनाए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। फीडर सेपरेशन की अनुमति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेज दिया है। जैसे ही अनुमति मिलेगी, वैसे ही फीडर सेपरेशन का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चारों ही सब स्टेशन में 22 फीडर तैयार किए जाएंगे। जिसमें 800 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। फीडर सेपरेशन से ट्रंासफार्मरों में लोड कम होगा। जिसके चलते विद्युत कटौती भी कम होगी।
पाथरी में सब स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पाथरी गांव में सब स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव विभाग ने तैयार किया है। इसके लिए विभाग को पत्र भी लिखा गया है। अभी तक नए सब स्टेशन के लिए अनुमति नहीं मिल पाई है। अनुमति मिलते ही पाथरी सब स्टेशन का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। जिससे पाथरी सहित उसके अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव में बिजली कटौती, लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी।
इन क्षेत्रों में होंगे विद्युतीकरण के कार्य
कार्यपालन अभियंता बीएल भैना के अनुसार अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों के लिए 1.23 करोड़ रुपए की लागत के नवीन विद्युतीकरण के कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिसमें 1 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की स्वीकृति कलेक्टर ने दी है। जपं बिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के ग्राम हटबन में 10.49 लाख, जनपद पंचायत बैहर के ग्राम हर्राटोला में 24.87 लाख, ग्राम पंचायत गुदमा के चिचरंगपुर में 14.53 लाख, ग्राम पंचायत दुल्हापुर के ग्राम राशिमेटा में 22.50 लाख की राशि से खराब केबल को बदलकर ओहरहेड कंडक्टर, नवीन विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इन कार्यों के पूर्ण होने से लो-वोल्टेज, विद्युत कटौती की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।
इनका कहना है
आदिवासी अंचल में डिमांड से अधिक बिजली की खपत हो रही है। जहां 150 की डिमांड हैं, वहां 200 एम्पियर से अधिक बिजली की खपत हो रही है। जिससे ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ रहा है। लो-वोल्टेज, बिजली कटौती की समस्या को दूर करने के लिए फीडर सेपरेशन का कार्य किया जाएग। प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
-बीएल भैना, कार्यपालन अभियंता, विद्युत मंडल बैहर
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.