बालाघाट

कोरोना काल में परीक्षा शुल्क वृद्धि नहीं करने की मांग

कुलपति से मिला राष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय संघ

बालाघाटJun 19, 2021 / 07:19 pm

mukesh yadav

कोरोना काल में परीक्षा शुल्क वृद्धि नहीं करने की मांग

बालाघाट. संगीत कला के क्षेत्र की सबसे उत्तम एवं ख्यातिलब्ध विश्व विद्यालय इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ है। जिससे संपूर्ण भारत के 53 संगीत महाविद्यालय जुड़े हंै। विगत् वर्ष मार्च 2020 से महामारी कोविड 19 ने संपूर्ण भारत को अपने आगोश में लेकर शैक्षणिक संस्थाओं को अंधेरे में फेक दिया। महाविद्यालय बंद हो गए। महाविद्यालय एवं बच्चों के माता-पिता एवं पूरे समाज की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। ऐसे में विश्वविद्यालय, खैरागढ़ द्वारा परीक्षा शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि एवं मान्यता एवं निरंतरता शुल्क जमा करने की बाध्यता से महाविद्यालयों को महामारी में भार सहने की शक्ति नहीं थी।
समस्त महाविद्यालयों ने विचार कर राष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय संघ का गठन किया गया। संघ की ऑनलाइन बैठक माह मई 2021 में प्रस्ताव पारित किया गया कि अब कुलपति से संघ का प्रतिनिधी मंडल प्रत्यक्ष भेंट कर समस्या के समाधान के लिए चर्चा करें। राष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप कुमार बनवाले, राष्ट्रीय महासचिव विमल हाजरा, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल ने पद्मश्री डॉ. मोक्षदा चंद्राकर कुलपति एवं कुलसचिव तिवारी के साथ प्रत्यक्ष भेंट की। इस दौरान 10 प्रतिशत की वृद्धि न करते हुए परीक्षा शुल्क कम करने, मान्यता एवं निरंतरता शुल्क का अधिभार कम करते हुए उसे परीक्षा शुल्क के साथ ही जमा कराने, विश्वविद्यालय द्वारा अकादमी समन्वयन एवं उत्कृष्ट शिक्षण हेतु सेमीनार अकादमी यात्रा मोटिवेशन एवं मॉनिट्रींग आदि की प्रक्रिया प्रारंभ करने चर्चाएं की। उक्त विचार बिंदु पर कुलपति एवं कुल सचिव ने सकारात्मक निर्णय शीघ्र करने का वचन दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.