scriptराजनीतिक प्रकरण वापस लिए जाने की मांग | Demand for political episode back | Patrika News

राजनीतिक प्रकरण वापस लिए जाने की मांग

locationबालाघाटPublished: Feb 15, 2019 08:06:10 pm

Submitted by:

mukesh yadav

कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रकरणों की लिस्ट बनाकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

gyapan

राजनीतिक प्रकरण वापस लिए जाने की मांग

बालाघाट. जिला कांग्रेस और अन्य विंगों के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसियों पर दर्ज मामले खत्म किए जाने की मांग की। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अल्ला रक्खा ने बताया कि बीजेपी सरकार ने मप्र में १५ वर्ष तक राज किया। इस दौरान जब भी कांग्रेसियों ने अपने हक की लड़ाई लडऩे का कार्य किया व आंदोलन किए। तब भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेसियों पर विभिन्न तरह के अपराध कायम करवाए गए। इन सभी को लेकर वर्तमान में सीएम कमलनाथ ने ऐसे प्रकरणों को वापस लिए जाने की घोषणा की थी। इसी विषय को लेकर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पिछले माह मप्र सरकार के केबीनेट मंत्री पीसी शर्मा शर्मा से मुलाकात की थी। तब उन्होंने कहा था कि बालाघाट कलेक्टर को एक लेटर की काफी दे दिजीएगा। ताकी पूरी राजनीतिक प्रकरण की जांच हो सकें और प्रकरण वापस लिए जा सकें। मंत्री शर्मा के उसी आश्वासन के बाद तमाम कांग्रेसी एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस व जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रकरणों की लिस्ट तैयार की है। उसी लिस्ट को अपर कलेक्टर शिव गोंविद मरकाम को सौंपा गया है।
ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अल्ला रक्खा, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक, अजीम खान, विधान सभा प्रवक्ता कौशिक जुबीन, नगर अध्यक्ष दीपक जाधव, एनएसयूआई जिला महासचिव दिलीप जाधव, देवेंद्र आमाडारे, अनिल, राजू वासनिक व अन्य कांग्रेस पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो