बालाघाट

कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन भुगतान किए जाने की मांग

शासकीय अध्यापक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालाघाटJul 20, 2020 / 11:02 pm

mukesh yadav

कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन भुगतान किए जाने की मांग

बालाघाट. अध्यापक संवर्ग, राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर मप्र शासकीय अध्यापक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतू बंटन प्रदान किया जाए। राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त कमचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी हो गया है उनका वेतन भुगतान आईएफएमएलएस सिस्टम से किया जाना है। वेतन भुगतान हेतू बजट शीर्ष ३४९१, ४३९६, ०५८१ से होना है। इन मदो में अविलंब आवंटन जारी की जाए। राज्य शिक्षा सेवा के ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाइ कोड जारी नहीं हुआ है उनका वेतन भुगतान पूर्व प्रक्रिया अनुसार ४२००९ से होना है। वेतन भुगतान हेतू इस मद में आवंटन जारी की जाए। राज्य शिक्षा सेवाओं में नियुक्त ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी नहीं हुआ है उनका एम्पलाई कोड जारी किया जाए। जिन कर्मचारियों का भुगतान आईएफएमएलएस सिस्टम से किया जा रहा है उनके वेतन कटौती की गई अंशदान की राशि शासन के अंशदान सहित उनके प्रान खातों में उसी माह जमा कराई जाए। छटवे वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किस्त शीघ्र भुगतान व एनपीएस की कटौती करने के निर्देश जारी किए जाए। अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान, अल्पबचत, सहबचत, योजना तथा ग्रह भाड़ा का लाभ प्रदान की जाए। इसी तरह जनजातिय विभाग के कर्मचारियों को मकान भाड़ा भत्ता, का भुगतान नहीं किया जा रहा है एचआरए के मद में आवंटन जारी करने की कृपा रें। ज्ञापन सौंपने के दौरान शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष रितेश गेडाम सहित अन्य साथीगण शामिल रहे।

Home / Balaghat / कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन भुगतान किए जाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.