बालाघाट

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सरपंच को सौंपा ज्ञापन

बालाघाटJul 20, 2020 / 11:20 pm

mukesh yadav

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

बालाघाट. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मप्र के बेनर तले कुछ शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम गोंगलई सरपंच गंगाप्रसाद लिल्हारे को सौंपा है। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि मप्र में वर्ष २००५ के बद नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन तथा सेवा के दौरान मृतक शासकीय सेवकों के आश्रितों को मिलने वाली परिवार पेंशन बंद कर दी गई है। एनपीएस योजना में मिलने वाली ५०० से एक हजार की पेंशन से बुढ़ापे में जीवन यापन करना असंभव हो जाता है। इस कारण मप्र के शासकीय कम्रचारियों को पूर्व की भांति पुरानी पेंशन बहाल कराई जाए। मप्र में भी मृतक शासकीय सेवकों के परिवार को केन्द्र के समान परिवार पेंशन बहाल कराई जाए। ज्ञापन देने के दौरान शासकीय सेवक ममता गौतम, शशि ठाकरे, महेन्द्र भलावे व अन्य शामिल रहे।
मप्र में भी मृतक शासकीय सेवकों के परिवार को केन्द्र के समान परिवार पेंशन बहाल कराई जाए। ज्ञापन देने के दौरान शासकीय सेवक ममता गौतम, शशि ठाकरे, महेन्द्र भलावे व अन्य शामिल रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.