बालाघाट

किसानों को डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध कराने की मांग

डीएपी व यूरिया खाद के अभाव को लेकर कांग्रेस ने महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन

बालाघाटJul 10, 2021 / 07:45 pm

mukesh yadav

किसानों को डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध कराने की मांग

वारासिवनी. जिलों में किसानों को डीएपी एवं यूरिया खाद उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजेश्वर पटले, विवेक पटेल, अनिल पिपरेवार, सुदेश सोनी, जनपद सदस्य छोटू ठाकरे, सत्यम शर्मा, विक्रम पांडे, अमन पटेल, मसूम माडल, प्रफुल्ल जुमले, सरोज गौतम, उज्जवल गौतम, ऋतिक गौतम सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने उल्लेख किया है कि देश का आधार स्तम्भ एवं अर्थ व्यवस्था की रीढ़ कहा जाने वाला अन्नदाता किसान प्राकृतिक आपदाओं के बाद खेती में उपयोग होने वाली यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध न होने की वजह से हलाकान हो रहा है। जिले में मिलावट खोरी चरम पर होने के कारण खाद्य तेल एवं अन्य सामग्री की वजह से आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। अत: निवेदन है की किसानो की तत्काल यूरिया एवं डीएपी की यवस्था एवं मिलावट खोरी पर लगाम लगाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कष्ट करें।

Home / Balaghat / किसानों को डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध कराने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.