script

तुमसर से तिरोड़ी पहुंची डेमू ट्रेन, रेलवे ट्रेक पर हुआ ट्रायल

locationबालाघाटPublished: Jul 27, 2021 09:42:46 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

तिरोड़ी-कटंगी-बालाघाट ट्रेक पर दौड़ी ट्रेन

तुमसर से तिरोड़ी पहुंची डेमू ट्रेन, रेलवे ट्रेक पर हुआ ट्रायल

तुमसर से तिरोड़ी पहुंची डेमू ट्रेन, रेलवे ट्रेक पर हुआ ट्रायल

बालाघाट. मंगलवार को तिरोड़ी-कटंगी नए रेलवे ट्रेक पर पहली बार डेमू का ट्रायल किया गया। तुमसर से डेमू ट्रेन तिरोड़ी पहुंची। यहां रेल संघर्ष समिति पदाधिकारी प्रभाकर नायडु व जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर लोको पायलेट का स्वागत किया। इसके बाद यहां से ट्रेन कटंगी की तरफ रवाना हुई। कटंगी से बालाघाट होकर डेमू को गोंदिया रवाना किया गया। गौरतलब हो कि तिरोड़ी-कटंगी नए रेलवे ट्रेक बनने के बाद इसका रेल पथ एवं इलेक्टिफिकेशन का सीआरएस निरीक्षण हो चुका है। इस ट्रैक पर हाईस्पीड ट्रेन का ट्रायल भी हो चुका है। इसी माह 15 जुलाई को मालगाड़ी भी इस ट्रैक पर चलाई गई है। अब डेमू ट्रेन का ट्रायल हुआ है जिससे शीघ्र ही इस नए रेल पथ पर ट्रेनों के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं इस पथ पर कई नई ट्रेनों के संचालन होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
तिरोड़ी-कटंगी रेल परियोजना के निर्माण की मांग काफी सालों से की जा रही थी। 2 साल पूर्व इस परियोजना का वृद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो हाल ही में बनकर तैयार हुई है। इस रेल पथ का इलेक्टिफिकेशन का कार्य भी पूरा हो चुका है। जिसका सीआरएस निरीक्षण हो चुका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सीईओ, डीआरएम सहित रेलवे के तकनीकी अफसरों ने ट्रैक की गुणवत्ता को निरीक्षण कर लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गुणवत्ता सही मिलने के बाद रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जा चुकी है। हालांकि, मंत्रालय से अभी हरी झंडी नहीं मिली है। गौरतलब हो कि करीब डेढ़ साल से कटंगी से रेल का संचालन बंद है और इस बीच तिरोड़ी से कटंगी नया रेलवे ट्रैक बनकर भी तैयार हो चुका है। इस ट्रैक के बनने से अब सीधे महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन तक सफर आसान हो गया है। पूर्व में कटंगी क्षेत्र की जनता नागपुर के लिए तिरोड़ी रेलवे स्टेशन (15 किमी दूर) जाती थी। लेकिन अब कटंगी से ही इतवारी तक सफर किया जा सकता है। इसके अलावा इस पथ के निर्माण से कई नई ट्रेनों के संचालन की लगातार मांग की जा रही है। जिसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व रेलवे के जानकार रेल मंत्रालय, डीआरएम से पत्र व्यवहार कर रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो