बालाघाट

हटाए गए अतिक्रमणकारियों ने रोजगार दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार

अतिक्रमण हटाए गए दुकानदारों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच रोजगार दिलाने कलेक्टर से गुहार लगाई।

बालाघाटMay 13, 2019 / 07:45 pm

mahesh doune

हटाए गए अतिक्रमणकारियों ने रोजगार दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार

बालाघाट. अतिक्रमण हटाए गए दुकानदारों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच रोजगार दिलाने कलेक्टर से गुहार लगाई। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अस्थाई तौर पर रोजी-रोटी कमाने के लिए व्यवसाय करने अनुमति देने की मांग की हैं।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे दुकानदारों ने बताया कि पुराना बस स्टैण्ड और रोड किनारे फुटकर व्यवसाय कर अपना और परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद उनका रोजगार छीन गया है जिससे जीवन-यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार न होने के कारण भूखों मरने की नौबत आ गई हैं।
हाथ ठेला लगाने दे अनुमति
फुटकर दुकानदारों ने मांग की है कि उन्हें हटाए गए स्थान पर हाथ ठेला लगाकर व्यवसाय करने की अनुमति दी जाए। जिससे उनके परिवार का गुजर बसर हो सकें। उन्होंने कहा कि शाम होने के बाद वे अपना हाथ ठेला लेकर चले जाएंगे जिससे अतिक्रमण भी नहीं होगा। काफी समय से जमा धंधा अचानक बंद हो जाने से रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में पंकज सोनी, शिवचरण राहंगडाले, तनवीर आजम खान, नरेन्द्र अरोरा, जुबैदा अंसारी, सुरेखा नागेश्वर, दीप्ती बर्वे, हरिचंद बनकर, तौसीफ खान, प्रवीण धुवारे सहित अन्य शामिल रहे।

Home / Balaghat / हटाए गए अतिक्रमणकारियों ने रोजगार दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.