माता मंदिरों में जवारा, घट स्थापना कर भक्तों ने की पूजा-अर्चना
शक्ति की आराधना और उपासना का पर्व नवरात्र प्रारंभ
मातारानी को जल चढ़ाने लगी रही भक्तों की कतार
बालाघाट
Published: April 02, 2022 08:55:41 pm
बालाघाट. शक्ति स्वरूपा आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा-आराधना का पर्व चैत नवरात्रा 2 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर विधि-विधान के साथ जवारा व घट स्थापना की गई। सुबह से ही प्रमुख माता मंदिरों में मातारानी को जल चढ़ाने व पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। सुबह से शक्ति की भक्ति व उपासना का क्रम प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला। इस दौरान माता मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराए गए। कोरोना काल के बाद पहली बार इस वर्ष नवरात्रि पर्व पर मंदिरा में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ नजर आई।
इस वर्ष चैत नवरात्रि पूरे 9 दिन की होगी। 11 अप्रैल को ये पारण के साथ समाप्त होगी। इन पूरे 9 दिनों में मां के 9 रूपों की आराधना की जाती है। शास्त्रों में 9 दिनों की नवरात्रि को बहुत शुभ माना गया है। 11 अप्रैल को जवारा व कलश विसर्जन कर रामनवमी पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। गौरतलब हो कि चैत नवरात्रि में घरों में घट स्थापना कुंवार नवरात्रा की अपेक्षा कम रहता है। श्रद्धालुओं ने माताजी का वृत रख मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश भी स्थापित किया। नगर के प्रमुख माता मंदिर मॉ कालीपाठ मंदिर, मॉ त्रिपुर सुंदरी मंदिर, हनुमान चौक स्थित दुर्गामंदिर, गौली मोहल्ला स्थित कालीमंदिर, शारदा मंदिर, भटेरा चौकी स्थित विन्धेश्वरी मंदिर, सरेखा कालीमंदिर सहित कायदी स्थित वैष्णोदेवी मंदिर, सोमजी-गोमजी पहाड़ी पर निर्मित ज्याला देवी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर समितियों द्वारा मातारानी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
सज गया मां का दरबार
चैत नवरात्रि पर्व पर माता मंदिरों को रंग-रोगन कर रंग-बिरंगी लाइटिंग से आर्कषक सजावट की गई है। इसके अलावा मंदिर के आस-पास भी दूधिया रोशनी की गई है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व को लेकर प्रमुख मंदिरों में मेला लगा रहता है। मंदिरों के समीप पूजन सामग्री की दुकान सज गई है। सुबह शाम मंदिर में आरती व मातारानी के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी है।
भक्ति में तल्लीन रहेंगे भक्त
जिले में अब तक शारदेय नवरात्र पर्व का ही अधिक महत्व दिखाई दिया है। लेकिन इस बार चैत नवरात्र पर्व को लेकर भी माता के भक्तों में उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है। चैत नवरात्र में भी माता रानी के भक्तों द्वारा नौ दिनों तक दोनों समय का उपवास कर मॉ की आराधना की जा रही है। पहले दिन ही माता मंदिरों में खासकर महिलाओं व किशोरियों की जल चढ़ाने भीड़ नजर आई।

माता मंदिरों में जवारा, घट स्थापना कर भक्तों ने की पूजा-अर्चना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
