बायपास निर्माण को लेकर जनसुनवाई में हुई चर्चा
ग्रापं समनापुर में हुआ आयोजन
बालाघाट
Published: April 22, 2022 09:19:23 pm
बालाघाट. भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मंडला-नैनपुर-लामता-बालाघाट नवीन घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमंाक 543 पर प्रस्तावित लामता, समनापुर और बालाघाट बायपास रोड के लिए लोक परामर्श का के लिए शुक्रवार को ग्राम समनापुर पंचायत के सभा हाल में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। नवीन बायपास के सर्वेक्षण के लिए आयोजित जनसुनवाई में ग्राम प्रधान शिवप्रसाद नायक, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग संभाग जबलपुर के अनुविभागिय अधिकारी आरपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
इस दौरान ग्रामीणों को प्रोजक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 543 मंडला-नैनपुर-लामता-बालाघाट नवीन बायपास रोड की तकनीकी रूप से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई । बैठक में उपस्थित ग्रामीण जनो से राष्ट्रीय राजमार्ग 543 के संबंध में सुझाव देने के लिए आग्रह किया गया । इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में समनापुर बायपास मौजूदा सडक पर ग्राम ओरमा से समनापुर, नेवरगांव, आमगांव, धापेवाडा से होकर हाइवे मार्ग निकाला जाएगा जो सोनबारी नदी के पास सडक पर जुड़ जाएगा। बालाघाट बायपास ग्राम खैरी से प्रारंभ होगा जो ग्राम खैरी, भटेरा, होकर बेहरई में मिलेगा। सिवनी-गोंदिया राष्ट्रीय राजमार्ग भी बेहरई में सिवनी रोड से जुड़ जाएगा। लामता बायपास की मौजूदा सड़क पर पेट्रोल पंप के पास से प्रारंभ होकर ग्राम लामता, खेरा, भोंडवा, गावं के पीछे से रोड निकलती है और वर्तमान सड़क पर लामता डीपो व लामता कॉलेज के पास तिहारे से जुड़ जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने उपस्थित नागरिकों को बायपास मार्ग से जुडने के फायदे बताते हुए कहा कि बायपास मार्ग बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी सड़कों से गुजरने वाले भारी वाहनों से निजात मिलेगी, जिसका असर रोज होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर पड़ेगा।

बायपास निर्माण को लेकर जनसुनवाई में हुई चर्चा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
