script

चाय पे चर्चा नगर विकास के विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा

locationबालाघाटPublished: Dec 03, 2020 09:05:42 pm

Submitted by:

mukesh yadav

वाटिका में शीघ्र बनेगा डे केयर सेंटर- मंत्री कावरे

चाय पे चर्चा नगर विकास के विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा

चाय पे चर्चा नगर विकास के विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा

बालाघाट। मप्र शासन के आयुष मंत्री, जल संसाधन विभाग राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंक बिसेन, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े एवं वारासिवनी नपा अध्यक्ष विवेक पटेल चाय पे चर्चा कार्यक्रम में गुरूवार को शहर की श्रमजीवी वाटिका पहुंचे। शहर के श्रमजीवी संघ, वरिष्ठ नागरिक, प्रबुद्धजन एवं खिलाडिय़ो ने उन्हें चाय पीने आमंत्रित किया था। श्रमजीवी वाटिका पहुंचे सभी गणमान्यों ने भव्य स्वागत किया। नगर के विकास को लेकर मंत्री कावरे ने उपस्थित सभी लोगों से चर्चा की और सभी को आश्वस्त किया कि सम्पूर्ण जिले के विकास में कोई कोताही नही बरती जाएगी। इसके बाद मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मुलना स्टेडियम के मुख्य गेट के बगल में वाटिका बनाई गई है। यहां पर डे केयर सेंटर एवं ऑप्टीकल जीम की स्थापना की जाए। उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में चारो ओर स्टेप्स बनाकर संरक्षित किया जाए। उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में स्टेप्स बनाई जाए। एमजीएम विद्यालय स्थित बास्केटबाल ग्राउंड में सिंथेटिक मैट बिछाई जाए। शहर में फ्लाय ओव्हर, रिंग रोड, बायपास रोड का निर्माण किया जाए आदि मांगे की गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने वाटिका में पौधे भी रोपित किए। वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए असित बाजपेई को सम्मानीत किया गया।
हर्बल गार्डन की स्थापना
मंत्री कावरे ने कहा कि वाटिका को 16 हर्बल पौधे जो कि विशेष औषधीय गुणों से युक्त होंगे दिए जाएंगे। जिसे वाटिका में लगाकर वाटिका को एक हर्बल गार्डन का रूप भी दिया जाएगा। पूर्व कृषि मंत्री ने कार्यक्रम और वाटिका की सराहना की। वहीं संबोधन में इंद्रजीत भोज ने मंत्री कावरे से विकास कार्यो को लेकर उनसे बहुत सी उम्मींदें होने की बात कही।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिक असित बाजपेई, ओमेन्द्र बिसेन, अनुराग जायसवा, नविन मैथ्यु, मधुकर हरपाल, दिनेन्द्र सोनवाने, पीआर भैरम, संजय गौतम, प्रवेश मलेवार, मदन मोहन द्विवेदी, सुरजीत सिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, माही, गुड्डी, जसबीर सिंह सौंधी, विकास श्रीवास्तव, ललन सिंह, विजय गुप्ता, शंकर कन्नोज्जिया, जेएल अंगारे, महेन्द्र अमुले, सजिन्द्र कृष्णन, संदेश नगपुरे, चन्द्रशेखर तरोने, सुनील कोरे, रजनीश राहंगडाले, राजेश नगपुरे, महेश आमाडारे, राधेश्याम महेश सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अधिवक्ता व अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो