बालाघाट

विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण

शाला में प्रतिभा पर्व का हुआ आयोजन

बालाघाटDec 15, 2019 / 06:45 pm

Bhaneshwar sakure

विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण

बालाघाट. नेवरगांव के समीपस्थ ग्राम लोहारा के शासकीय प्राथमिक शाला संकुल नेवरगांव वा में प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान शाला के बच्चों को प्रशिक्षण संस्थान डाइट बालाघाट के वरिष्ठ व्याख्याता डॉक्टर एसके त्रिपाठी द्वारा परिचय पत्र ग्राम पंचायत लोहारा के सरपंच नितिन भावेश टेम्भरे द्वारा बेल्ट और शाला प्रबंधन समिति द्वारा टाई का वितरण किया गया। इसके साथ ही शाला परिवार द्वारा कॉपी, पेंसिल, रबर व पेन का भी वितरण किया गया।
एसके त्रिपाठी ने कहा हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। हमें शाला आने के पहले टाई, बेल्ट, पेन ,पेंसिल चेक करके साथ लाना होता है। अपने से बड़ों, गुरुजनों का सम्मान करना हम सभी का दायित्व होता है। अनुशासन से रहना और उसे जीवन में पालन करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमें हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को उभार कर सामने लाना है। सरपंच भावेश टेंभरे ने कहा जो यहां उपहार दिया जा रहा है, इसका उपयोग करें। अच्छा पढ़े-लिखे और अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल, गांव, जिला और प्रदेश में अपना नाम रोशन करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोहारा के सरपंच नितिन भावेश टेम्भरे, पूर्व सरपंच रामेश्वर चौधरी, जन शिक्षक रामकृष्ण चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष कमला पटले, शाला परिवार से आनंद लांजेवार, भुनेंद्र ऐड़े, प्रेमचंद्र मेश्राम, हरिप्रसाद देशमुख, सरिता देशमुख, उषा सेलोकर सहित अन्य मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.