मतदान सामग्री का वितरण 16 को, सामग्री लेकर रवाना होगा दल
बालाघाटPublished: Nov 15, 2023 10:37:28 pm
पॉलिटेक्निक कॉलेज से होगा सामग्री का वितरण


बालाघाट. लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 16 नवंबर को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट से सामग्री का वितरण किया जाएगा। सामग्री वितरण का कार्य सुबह 6 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदान दलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतेजामात किए है। स्ट्रांग रुम से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित आयोग से नियुक्त प्रेक्षकों के मार्गदर्शन में सामग्री का वितरण किया जाएगा। सामग्री वितरण कार्य के लिए एडीएम ओपी सनोडिया ने विशेष रुप से प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार वाहन पार्किंग मतदान दलों व सेक्टर के लिए अलग-अलग रखे गए है। साथ ही मतदान दलों को ले जाने वाली बसों के लिए भी अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है।
विधानसभा क्षेत्र अनुसार तय किए कलर कोड
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रत्येक विधानसभा को अलग-अलग रंग का कलर कोड दिया है। इस रंग के अनुसार सभी अमलों के पहचान पत्र, फ्लेक्स और गाडिय़ों पर रंग व उन सभी को कलर कोड दिया गया है। जिसके माध्यम से दलों को सांकेतिक रुप से मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। बैहर विधानसभा के मतदान कर्मियों को ग्रीन, लांजी को पिंक, परसवाड़ा को यलो, बालाघाट स्काई ब्लू, कटंगी को लाइट ग्रीन और वारासिवनी विधानसभा को वाइट कलर दिया गया है।
ऐसी होगी सामग्री वितरण की व्यवस्था
स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से ही मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। बालाघाट आरओ गोपाल सोनी ने बताया कि मुख्य गेट के दाहिनी ओर लांजी और बांयी ओर गायखुरी रोड से बैहर व परसवाड़ा के लिए सामग्री वितरित होगी। जबकि जागपुर रोड पर बनाए गए अस्थायी गेट से बालाघाट, कटंगी और वारासिवनी विधानसभा की सामग्री वितरित की जाएगी। इसके अलावा मतदान दलों के लिए पॉलिटेक्निक के सामने पार्किंग स्थल से लांजी विधानसभा की ओर जाने वाली बसे खड़ी की जाएगी। इसी तरह गायखुरी रोड पर बैहर व परसवाड़ा, जागपुर घाट के पास बालाघाट, कटंगी और वारासिवनी की बसे खड़ी होगी। इसके अलावा निजी वाहनों से आने वाले सेक्टर अधिकारियों व अन्य वाहनों के लिए एमपीइबी ग्रीड पर अस्थायी पार्किंग बनाई जा रही है।