scriptजनपद सीईओं ने दिए आवश्यक निर्देश | District CEs gave necessary instructions | Patrika News

जनपद सीईओं ने दिए आवश्यक निर्देश

locationबालाघाटPublished: Sep 25, 2019 08:52:43 pm

Submitted by:

mukesh yadav

गांव की बेटी योजना चयन समिति की बैठक संपन्न

जनपद सीईओं ने दिए आवश्यक निर्देश

जनपद सीईओं ने दिए आवश्यक निर्देश

किरनापुुर। किरनापुर अंतर्गत गांव की बेटी योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विकासखंड स्तरीय चयन समिति की बैठक जनपद कार्यालय में संपन्न की गई। बैठक में सीईओ व्हीपी श्रीवास्तव ने महाविद्यालय एवं दसों संकुल प्राचार्यों व उनके प्रतिनिधियों को योजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
गांव की बेेटी के चयन प्रक्रिया के तहत निर्धारित मापदंड में कक्षा १२ वीं उत्तीर्ण छात्रा जो 60 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो उसे इस योजना का लाभ मिल पाएगा। योजना मेें शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाएं जिसकी फीस शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के अनुसार हो तथा विद्यालयों में लागू होगी एवं गंाव की मेघावी छात्राए जो शासकीय शैक्षणीक संस्था से 5 किमी. की परिधि के बाहर अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत होने पर उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें प्रत्येक गांव से प्रथम श्रेणी बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण समस्त बालिकाओं का चयन किया जाएगा। अत: प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण बालिका जो उच्च शिक्षा स्कूल शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया होगा इस योजना का लाभ मिलेगा। बैठक में शासकीय कन्या शाला संकुल प्राचार्य राजकुमार बाहे, अनिता तारन, अंजुम आरा कुरैशी, करणसिंह मरावी, अरुण पारासर, लोकेश गेडाम की उपस्थिति रही। जिसमेें मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी संकुल प्राचार्यो को गांव की बेेटी योजना के बारे में विस्तृृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक गांव की बेटियों को योजना से लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया एवं सभी स्कूल के प्राचार्य को स्कूल प्रेयर में इस योजना की जानकारी बताने के लिए निर्देश दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो