scriptसड़क बदहाल होने से स्कूली बच्चे सहित ग्रामीणजन परेशान | Disturbance, including schoolchildren, disturbs the road due to bad ro | Patrika News

सड़क बदहाल होने से स्कूली बच्चे सहित ग्रामीणजन परेशान

locationबालाघाटPublished: Jul 23, 2019 05:02:07 pm

Submitted by:

mahesh doune

किरनापुर जनपद के ग्राम पंचायत बक्कर सरपंच उपसरपंच सहित पंचों व ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा।

balaghat

सड़क बदहाल होने से स्कूली बच्चे सहित ग्रामीणजन परेशान

बालाघाट. किरनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बक्कर के सरपंच उपसरपंच सहित पंचों व ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डाली कावरे, असीम चौहान, सरपंच श्यामाबाई मात्रे, उपसरपंच फागूलाल पुसाम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस संबंध में सरपंच श्यामाबाई ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क बेनेगांव से सीतापार नंदौरा तक करीब 7 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति शीघ्र दी जाए। बक्कर से सीतापार मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में 17 जुलाई को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सीतापार से नंदोरा मार्ग निर्माण को लेकर प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। उक्त सड़क मार्ग कच्चा है जो बदहाल हो गया है। बारिश के दिनों में इस मार्ग पर कीचड़ हो जाने से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डाली ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा काफी समय से शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से किरनापुर आना-जाना करते हैं जिससे बारिश के दिनों में उन्हें आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।
ये रहे शामिल
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि उदेराम मात्रे, पंच मोतीलाल उइके, प्रमिलाबाई बिनाके, चुन्नूलाल पुसाम, राधेलाल उइके, कलमसिंह बिनाके, मंसाराम पन्द्रे, रमेश, तिलकसिंह, शिवराम, चिमनलाल मात्रे सहित अन्य ग्रामीण जन शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो