scriptDiversion bridge of Mankunwar river washed away due to heavy rains | भारी बारिश से मानकुंवर नदी का डायवर्जन पुल बहा | Patrika News

भारी बारिश से मानकुंवर नदी का डायवर्जन पुल बहा

locationबालाघाटPublished: Jun 28, 2023 09:39:53 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

बालाघाट-नैनपुर मार्ग का टूटा सडक़ सम्पर्क
दो माह में दूसरी बार पानी में बहा पुल
मवेशी चराने गया ग्रामीण बाघ नदी में बहा
जिले में भारी बारिश से नदी-नाले का बढ़ा जल स्तर

28_balaghat_102.jpg

बालाघाट. जिले में बुधवार को पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। भारी बारिश के चलते बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर मानकुंवर नदी का डायवर्जन पुल बह गया। लांजी-किरनापुर क्षेत्र में मवेशी चराने गया ग्रामीण बाघ नदी में बह गया। लगातार बारिश के कारण वैनगंगा, बाघ नदी का जल स्तर बढ़ गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 543 में बुधवार को फिर से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग बालाघाट-नैनपुर पर ग्राम घंघरिया के पास मानकुंवर नदी में बनाया गया डायवर्जन पुल बुधवार तेज पानी में बह गया। मंगलवार की रात्रि और बुधवार को हुई बारिश के चलते मानकुंवर नदी का जल स्तर बढ़ गया। डायवर्जन पुल के बह जाने से बालाघाट-नैनपुर मार्ग का सडक़ सम्पर्क टूट गया है। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व 2 मई को भी यह पुल बारिश के पानी में बह गया था। जानकारी के अनुसार अगस्त 2022 में हुई तेज बारिश के कारण मानकुंवर नदी में बाढ़ आ गई थी। जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर बना पुल बह गया था। तब से लेकर आज तक इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया। विभाग ने आवागमन को सुचारु करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया था। यह वैकल्पिक मार्ग भी मार्च-अप्रेल माह ही प्रारंभ हुआ था। इसके बाद 2 मई को यह पुल पानी में बह गया था।
बाघ नदी में रेस्क्यू करने पहुंची एसडीइआरएफ की टीम
किरनापुर क्षेत्र के ग्राम कडकऩा में मंगलवार की शाम बाघ नदी में एक ग्रामीण पानी में बह गया। बताया गया है कि इसी ग्राम का ओंकार पिता गज्जू आसुले (55) नदी के तेज बहाव में बहा है। ओंकार अपने बड़े भाई डुकरन आसुले (65) के साथ बाघ नदी पार कर अपने मवेशियों को चराने के लिए गया था। तेज बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया। शाम के वक्त दोनों भाई मवेशियों को नदी पार करवा रहे थे। बड़ा भाई डुकरन आसुले नदी किनारे पहुंच गया। लेकिन ओंकार आसुले नहीं पहुंचा सका, जो बाघ नदी के तेज पानी के बहाव में बह गया। उसने घटना की जानकारी परिजन व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मंगलवार की देर शाम किरनापुर तहसीलदार, पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम, किरनापुर पुलिस बल के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। लेकिन ओंकार का कहीं पता नहीं चल पाया।
जिले में 59 मिमी हुई बारिश
1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 28 जून तक जिले में 150 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 100 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 28 जून को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले में 59 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 48 मिमी, वारासिवनी में 52 मिमी, बैहर में 90 मिमी, लांजी में 60 मिमी, कटंगी में 18 मिमी, किरनापुर में 70 मिमी, खैरलांजी में 7 मिमी, लालबर्रा में 65 मिमी, बिरसा में 130 मिमी, परसवाड़ा में 82 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 23 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बिरसा तहसील में सबसे अधिक 130 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। बालाघाट जिले में 59 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है।
2 जुलाई तक मध्यम वर्षा की संभावना
जिला कृषि मौसम इकाई कृषि विज्ञान केंद्र बालाघाट को प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 29 जून से 2 जुलाई तक मध्यम वर्षा, मध्यम से भारी बादल रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33.4 से 36.5 डिग्री सेल्सियस, न्यूयनतम तापमान 25 से 26.7 डिग्री सेल्सियस, सुबह हवा में 86 से 90 प्रतिशत, दोपहर में 63 से 80 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा कि गति लगभग 13 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पश्चिम रहने ने की संभावना जताई गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.