scriptस्पर्धाओं में दिव्यांगों ने दिखाई अपनी प्रतिभा | Divisions display their talents in competitions | Patrika News
बालाघाट

स्पर्धाओं में दिव्यांगों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र किरनापुर में विखं स्तरीय दिव्यांगों की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बालाघाटDec 01, 2017 / 04:56 pm

sanjay daldale

Divisions display their talents in competitions

Divisions display their talents in competitions


विश्व दिव्यांग दिवस
स्पर्धाओं में दिव्यांगों ने दिखाई अपनी प्रतिभा


किरनापुर. विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र किरनापुर में विखं स्तरीय दिव्यांगों की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बीआरसी सम्पत्त सिंह उईके, माध्यमिक शाला पाला के प्रधानपाठक खुमेश अजीत, माध्यमिक शाला बेलगांव के प्रधानपाठक पालनसिंह परते, बीएसी अरूण पाराशर के हस्ते पौधे में पानी डालकर किया गया।
इस प्रतियोगिता में किरनापुर विखं की शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं में कक्षा पहली से बारहवीं तक अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक और दृष्टिबाधित ने हिस्सा लिया। साथ ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा के दौरान ट्राईसाईकिल दौड़ 200 मीटर में सुमित चापेकर दसवीं , संकल्प भिमटे आठवीं, एकल नृत्य में सागर भंड़ारकर छटवीं, गायन में अमन बोपचे आठवीं, गोलाफेंक में शोमेश पटले सातवीं, कुर्सी दौड़ में राजीव बाहे सातवीं, 100 मीटर दौड़ निलेश बाहे सातवीं, चित्रकला में गंगा उईके छटवीं, रांगोली में अलका पिछोड़े आठवीं ने सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर शिक्षक खुमेश अजीत, पालनसिंह परते, प्रमोद नागवंशी, राजेन्द्र राहंगडाले, लक्ष्मी दोनोड़कर, हरीश धुवारे, सुरेन्द्र चित्रीव, शैलेष बोपचे, प्रभारी डीसी बिरनवार सहित अन्य मौजूद थे।
बच्चों को दी मताधिकार की जानकारी
कटंगी . शहर की उच्च शैक्षणिक संस्थान शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों के मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मप्र जन अभियान परिषद् के तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के सहयोग से इस शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नायब तहसीलदार जगदीश रूंधावा मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
शिविर में जन अभियान परिषद् ब्लाक समन्वयक मोनिका चौरसिया ने छात्र-छात्राओं को मताधिकार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों को मतदाता परिचय पत्र बनाकर मतदान अनिवार्य रुप से करना चाहिए। इस अवसर पर परामर्शदाता अरविंद दरवड़े, अंजू डोंगरे, शालू राउत, छात्र आदेश सागोड़े, साकेत पटले, अरूण पंचभाए, आशीष साहू, छात्रा अर्चना, ज्योति, तामेश्वरी, अनुराधा, शोभना, मनीषा, टिनेश्वरी, कविता, पायल सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो