scriptआवारा मवेशियों पर नहीं लग रहा अंकुश, हो रही दुर्घटना | Do not look at stray cattle, curb, getting accident | Patrika News

आवारा मवेशियों पर नहीं लग रहा अंकुश, हो रही दुर्घटना

locationबालाघाटPublished: May 21, 2019 09:37:34 pm

Submitted by:

mahesh doune

नगर के सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों पर लगाम लगाने नगरपालिका प्रशासन नाकाम साबित हो रही है।

balaghat

आवारा मवेशियों पर नहीं लग रहा अंकुश, हो रही दुर्घटना

बिरसा. नगर के सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों पर लगाम लगाने नगरपालिका प्रशासन नाकाम साबित हो रही है। आवारा मवेशियों के चलते दुकानदार सहित आमजन काफी परेशान है। हर रोज देर शाम शहर के मुख्य मार्गो पर मवेशी बैठे रहते है जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और दुर्घटना भी हो रही है। लेकिन इन आवारा मवेशियों पर अंकुश लगाने नगरपालिका प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे मवेशी मालिकों द्वारा पालतू मवेशियों को सड़क पर आवारा छोड़ दिया जाता है। ये मवेशी शहर के प्रमुख रोड पर देखे जा सकते है।
गौरतलब हो कि आवारा मवेशियों पर अंकुश लगाने नगरपालिका द्वारा हांका गैंग बनाया गया था। लेकिन कुछ दिन कार्रवाई के बाद हांका गैंग भी गायब हो गई है। सड़क पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहने से आए दिन दुर्घटना में लोग घायल हो रहे है। लेकिन नगरीय प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मवेशी मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से उनके भी हौंसले बुलंद है।
इनका कहना है
आवारा मवेशियों के चलते आवागमन मेें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के समय मवेशी सड़क पर रहते है जिससे वाहन से टकराने की आशंका बनी रहती है।
हरीराम टेकाम, स्थानीय निवासी
वर्जन
आवारा मवेशी को पकड़ मालिकों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए। मवेशियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हर रोज शाम के समय सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है।
श्यामसिंह बिसेन, स्थानीय निवासी
इनका कहना है
आवारा मवेशियों को पकडऩे हांका गैंग बनाकर कार्रवाई की जाएंगी। मवेशी मालिकों को अपने मवेशियों को आवारा न छोडऩे हिदायत दी जाएंगी। मवेशी मालिकों द्वारा अमल नहीं किया जाता तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जावेगी।
लक्ष्मण सारस, नपा सीएमआ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो