script

किसानों के खेतों में खुदवा दी परेशानियों की नाली

locationबालाघाटPublished: Jun 17, 2021 07:50:17 pm

Submitted by:

mukesh yadav

अब 5 माह बाद भी नहीं हुआ पाइप लाइन का विस्तारनाली से किसानों को हो रही परेशान

किसानों के खेतों में खुदवा दी परेशानियों की नाली

किसानों के खेतों में खुदवा दी परेशानियों की नाली


बालाघाट/कटंगी। जनपद पंचायत कटंगी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चौखंडी में पेयजल योजना के तहत गांव में पाइप लाइन का विस्तार करने के लिए करीब 5 माह पूर्व फरवरी महीने में किसानों के खेतों में नाली की खुदाई की गई थी। यह नाली अब बारिश का मौसम शुरू होते ही किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी गई है। दरअसल इन बीते पांच महीनों में ठेकेदार ने ना तो पाइप लाइन का विस्तार किया और ना ही खेतों में खोदी गई नाली बंद करवाई। किसान डालीराम भगत, जगराम भगत सहित अन्य ने बताया कि नाली होने की वजह से बैलगाड़ी खेतों में नहीं जा पा रही है। इस कारण वह अपने खेतों में खाद नहीं डाल पा रहे हैं और ना ही खेती के लिए जमीन तैयार कर पा रहे हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत के समक्ष इस समस्या को रखा। लेकिन ग्राम पंचायत ने बताया कि निर्माण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की निगरानी में ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते।
उल्लेखनीय है कि अभी बारिश का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में किसान अपनी जमीन को तैयार करने के लिए उसमें हल चलाकर खाद डालते हैं। मगर, चौखंडी में किसानों के खेतों में पाइप लाइन का विस्तार करने के लिए ठेकेदार ने नाली खोद कर रख दी है। इस कारण किसान अपने खेतों तक बैलगाड़ी या अन्य साधन लेकर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं 5 माह से निर्माण कार्य बंद होने के बावजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार अफसर ठेकेदार पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ध्यान रहे कि पेयजल योजना के निर्माण में लेट लतीफी की वजह से चौखंडी के ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा। जबकि इसी समस्या से निपटने के लिए गांव में योजना स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है। बहरहाल, ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लेटलतीफी और लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है। किसानों ने विभागीय अफसरों का ध्यानाकर्षण कराते हुए तत्काल पाइप लाइन का विस्तार कर नाली बंद कराने की मांग की है ताकि वह खेतों में कृषि कार्य कर सकें।

ट्रेंडिंग वीडियो