बालाघाट

बारिश का कहर बडग़ांव में दर्जनों परिवार बेघर

मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत सेलवा के ग्राम बडग़ांव में 24 घंटे की मुसलाधार बारिश ने जमकर कहर मचाया है।

बालाघाटAug 29, 2018 / 07:01 pm

mukesh yadav

बारिश का कहर बडग़ांव में दर्जनों परिवार बेघर

कटंगी। मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत सेलवा के ग्राम बडग़ांव में 24 घंटे की मुसलाधार बारिश ने जमकर कहर मचाया है। यहां पर बडग़ांव नाले के समीप स्थित 10 घर पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। जबकि नाले से 200 मीटर की दूरी तक के घरों में जलभराव हो गया है। करीब 2 दर्जन परिवार बेघर हो गए हैं। इन परिवारों को पंचायत की तरफ से स्कूल परिसर में अस्थाई शिविर लगाकर पनाह दी गई है। सरपंच मोनिका हिरकने, जनपद सदस्य टोरमल नगरधने तथा पंचगण एवं ग्रामीणों की मदद से प्रभावित परिवारों को भोजन तथा दैनिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मंगलवार को एसडीएम ऋषभ जैन तथा सीईओ व्हीपी श्रीवास्तव ने इस गांव का दौरा किया है। इन्होंने सचिव तथा रोजगार सहायक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बडग़ांव नाला बह चुका है। अभी जलस्तर कम होने के लिए दो दिन का समय लग सकता है। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास ओढऩे-बिछाने के कपड़े नहीं है। जरूरत का सामान बच्चों के कापी-पुस्तक और अन्य दस्तावेज पानी में बह गए या फिर नष्ट हो गए है।
गौरतलब हो कि मंगलवार को बारिश के बाद नाले के समीप स्थित मकानों में 20 लोग फंस गए थे। जिन्हें रस्सी के सहारे काफी मुश्किल से निकाला गया। बारिश से बडग़ांव नाला टापू बना हुआ है। इस नाले के उफान पर होने से एक दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को आवागमन प्रभावित हुआ है। जानकारी अनुसार बारिश से चैनलाल सोनवाने, तेजराम पंचेश्वर, देवाराम राहंगडाले, लक्ष्मीचंद पंचतिलक, नागेश्वर पंचतिलक, धूरपता सोविंदराम, राजेन्द्र गोविंदराम, मालहन पंचतिलक, धन्नालाल पटले, लोकचंद पटले, राजकुमार पंचतिलक, मंगेश मात्रे, रामजी कारसर्पे, महेतलाल सहारे, कृष्णा सोनवाने, अशोक कारसर्पे, नंदलाल सोनवाने, शुभेलाल सोनवाने, तिलकचंद सोनवाने, शिवचरण सोनवाने, चित्तोढ़सिंह कावरे, राजेन्द्र कावरे, नामदेव सहारे, हीरामन कावरे, योगराज सहारे, रामगणेश पंचतिलक के मकान बर्बाद हो चुके हैं। यह लोग रो-रो कर अपनी व्यथा सुना रहे हैं। इन ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अतिशीघ्र दिलाने की मांग की है। इसके अलावा इस गांव में धान की खेती पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।
वर्सन
शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में 300 मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। गांवों में सहायता शिविर लगाए गए हैं। पटवारी गांव में सर्वे कर क्षति की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। प्रभावित लोगों को आरबीसी 6/4 के तहत उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
ऋषभ जैन, एसडीएम

Home / Balaghat / बारिश का कहर बडग़ांव में दर्जनों परिवार बेघर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.