scriptदुरेन्द्र सावनकर अध्यक्ष, लकेश वैध महासचिव, बीएल घलेकर कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत | Durendra Sawankar nominated as President, Lakesh Legitimate General Se | Patrika News
बालाघाट

दुरेन्द्र सावनकर अध्यक्ष, लकेश वैध महासचिव, बीएल घलेकर कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत

दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया किरनापुर का पुनर्गठन

बालाघाटSep 22, 2021 / 08:39 pm

mukesh yadav

दुरेन्द्र सावनकर अध्यक्ष, लकेश वैध महासचिव, बीएल घलेकर कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत

दुरेन्द्र सावनकर अध्यक्ष, लकेश वैध महासचिव, बीएल घलेकर कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत

बालाघाट. दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे के मुख्यातिथ्य, जिलाध्यक्ष एसएल रंगारे की अध्यक्षता, जिला उपाध्यक्ष खुशयाल मेश्राम, मंजू सूर्यवंशी, सरोज बोरकर जिला महासचिव, केएस मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में तहसील किरनापुर का पुनर्गठन समारोह संपन्न कियागया। कार्यक्रम में तहसील के विभिन्न ग्राम शाखाओं के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। पूजा वंदना के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने संगठन एवं उसके निर्वाचन संबंध में अपने उद्बोधन के माध्यम से जानकारी दी। ढेंगरे ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया भारत देश में आदर्श बौद्ध समाज के निर्माण के लिए शाखाओं के गठन एवम पुनर्गठन के माध्यम से शीलवान, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को संस्था के साथ जोड़ा जा रहा है।
अंत में किरनापुर शाखा को भंग कर नई शाखा का पुनर्गठन किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष दुरेन्द्र सावनकर, महासचिव लकेश वैद्य, कोषाध्यक्ष बीएल घलेकर, उपाध्यक्ष गौतम भीमटे, उमा मेश्राम, कमल आंग्रेकर, एके रामटेके, कोषाध्यक्ष बीएल घलेकर, सचिव महेंद्र सूर्यवंशी, भुवनेस्वर डोंगरे, आशा ताई मेश्राम, वंदना भीमटे, हंसराज वाहने, अशोक वैध, विनय चोरे, कपिल वानखेड़े, कार्यालय सचिव ओआर मेश्राम, लेखा परीक्षक भीमराव डोंगरे, ंगठक रघुनाथ गेडाम, अंतराम घोडेश्वर, पीआर गजभिए, प्रीतम मेश्राम, सदस्य वसंत बोरकर, विजय नागवंशी, नारायण हुमनेकर, बापूराव रावते, बिलावल मेश्राम आदि का चयन कर मनोनीत किया गया। बीएल घलेकर को जिला संगठक की अतिरिक्त जिमेदारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो