scriptEclipse of negligence in 80 lakh tap water scheme | 80 लाख की नल जल योजना में लापरवाही का ग्रहण | Patrika News

80 लाख की नल जल योजना में लापरवाही का ग्रहण

locationबालाघाटPublished: Dec 25, 2022 08:23:31 pm

Submitted by:

mukesh yadav

दो साल बाद भी सफलीभूत नहीं हो पाई है योजना
पाइप लाइन विस्तार पूरा, टंकी का निर्माण अधूरा
कटंजी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पौनियां का मामला
शुद्धपेजयल के लिए जूझ रही 29 सौ की आबादी

80 लाख की नल जल योजना में लापरवाही का ग्रहण
80 लाख की नल जल योजना में लापरवाही का ग्रहण

बालाघाट/नांदी. 80 लाख की नल जल योजना में निर्माण एजेंसी लापरवाही का ग्रहण लगा रही है। तभी तो योजना स्वीकृत हुए दो वर्ष का समय बीत रहा है। लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। मामला कटंगी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पौनियां का है। यहां सन 2021 में जल जीवन मिशन के तहत 79.74 लाख की लागत से घर-घर जल योजना स्वीकृत की गई। 12 जनवरी कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों को अब भी पेयजल के बेजा परेशान होना पड़ रहा है।
पूर्ण नहीं हो पाई टंकी
योजना के निर्माण एजेंसी ठेकेदार ने पाइप लाइन विस्तार कार्य तो किया, लेकिन योजना की प्रमुख पानी टंकी का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ घरों में कनेक्शन में नहीं किए गए हैं। वहीं कई जगह से पाइप लाइन भी सही तरीके से नहीं बिछाई गई है। भविष्य में यदि योजना के तहत नलों के माध्यम से पेयजल सप्लाई भी किया जाता है, तो दूषित पानी ग्रामीणों को मिलेगा। ग्रामीण पूरे मामले में जांच व शीघ्र कार्य पूर्ण करवाए जाने की मांग कर रहे हैं।
सडक़ कर दी क्षतिग्रस्त
पौनियां के ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण ठेकेदार ने पाइप लाइन विस्तारीकरण के दौरान गांव की पक्की सडक़ों को भी जगह-जगह से मशीन से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं पाइप लाइन डालने के बाद उन सडक़ों की भी मरम्मत नहीं करवाई गई। अब ग्रामीणों का आवागमन भी कठिनाईयों भरा हो गया है। ऐसी कई लापरवाही करने के बावजूद जिम्मेदार निर्माण कार्य को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
29 सौ की आबादी हो रही परेशान
ग्रामीणों के अनुसार पौनियां में करीब 29 की आबादी निवास करती है। योजना स्वीकृत होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर थी कि शीघ्र ही उन्हें पानी के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। घरों में नलों के माध्यम से पानी मुहैया हो पाएगा। लेकिन ग्रामीणों के लिए अब भी यह योजना सपना बनी हुई है। गांव की आबादी पेयजल के लिए अब भी जद्दोजहद कर रही है। ग्रामीण कुंआ, हंैंडपंप और तालाबों के दूषित पानी पर ही निर्भर बने हुए हैं।
एसडीएम से शिकायत
पौनियां के ग्रामीणों शुक्रवार को एसडीएम कामिनी ठाकुर से योजना को लेकर मुलाकात की। वहीं लिखित आवेदन कर योजना के निर्माण कार्यो की जांच, लापरवाही और लेटलतीफी को लेकर शिकायत की है। वहीं योजना के शीघ्र पूर्ण नहीं होने पर आगामी दिनों में आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.