माध्यमिक शाला टिटवा के बच्चों का शैक्षणिक स्तर मिला कमजोर
बालाघाटPublished: Oct 29, 2021 10:03:58 pm
डीपीसी मगरदर्रा, टिटवा की शाला का किया निरीक्षण


माध्यमिक शाला टिटवा के बच्चों का शैक्षणिक स्तर मिला कमजोर
बालाघाट. सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पीएल मेश्राम ने 28 अक्टूबर को बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मगरदर्रा व टिटवा की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना समन्वयक सतेन्द्र शरणागत, बीआरसी नरेन्द्र राणा भी मौजूद थे।
डीपीसी मेश्राम ने बालाघाट विकासखण्ड की प्राथमिक शाला मगरदर्रा, पुरानी माध्यमिक शाला मगरदर्रा, माध्यमिक शाला टिटवा का आकस्मिक निरीक्षण किया और सभी शालाओं में सभी कक्षाओं के छात्रों से चर्चा कर उनकी गुणवत्ता का आकलन किया गया। इस दौरान संस्था में एनएएस-2021 की तैयारी, दक्षता उन्नयन कार्यक्रम, बेसलाईन टेस्ट, छात्रों के समूह पर शिक्षकों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। माध्यमिक शाला टिटवा के बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाए जाने पर प्रधान पाठक को निर्देशित किया गया है कि वे कमजोर छात्रों की अलग से कक्षा लेकर अतिरिक्त समय देकर छात्रों के शैक्षणिक स्तर को सुधारें।