बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता मिली कमजोर, 6 शिक्षकों को नोटिस जारी
डीपीसी ने बिरसा क्षेत्र की शालाओं का किया निरीक्षण
बालाघाट
Published: February 18, 2022 09:47:18 pm
बालाघाट. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र मप्र भोपाल के निर्देशानुसार शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष निरीक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। जिसके अन्तर्गत बालाघाट जिले के अधिकारियों द्वारा शालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में १८ फरवरी को जिला परियोजना समन्वयक पीएल मेश्राम, बीआरसी बिरसा हेमन्त राणा द्वारा बिरसा विकासखंड की माध्यमिक शाला मछुरदा, कन्या आश्रम शाला मछुरदा, बालक आश्रम शाला मछुरदा, माध्यमिक शाला जमुनिया और प्राथमिक शाला जमुनिया का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शालाओं सभी शिक्षक उपस्थित थे। लेकिन माध्यमिक शाला मछुरदा, कन्या आश्रम शाला मछुरदा, बालक आश्रम शाला मछुरदा में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता अत्यन्त कमजोर पाई गई। एडग्रेड व अभ्यास पुस्तिका में संतोषप्रद कार्य नहीं कराया गया है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर ही तीनों शालाओं के शिक्षक चेतनलाल सोमनकर, सीएल सातपुते, निर्मला मरकाम, ज्ञानेश्वरी मेरावी, रतनलाल बोरकर, शशीकला जमघाड़े को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया और एडग्रेड व अभ्यास पुस्तिका में समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। माध्यमिक शाला जमुनिया और प्राथमिक शाला जमुनिया में शैक्षणिक गुणवत्ता ठीक पाई गई। माशा मछुरदा और माशा जमुनिया में हो रहे अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं व तराई अच्छी करें। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री लोचनलाल मेश्राम, भुवनलाल लिल्हारे जनशिक्षक अमरसिंह धुर्वे और संजय परिमल उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आदिवासी अंचलों में शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है। इसे शिक्षकों की लापरवाही कहें या फिर विभाग की लचर कार्यप्राणाली। लेकिन इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता मिली कमजोर, 6 शिक्षकों को नोटिस जारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
