scriptमप्र राज्य का प्रतिनिधितत्व करेंगे जिले के आठ खिलाड़ी | Eight players from the district will represent the state of MP | Patrika News
बालाघाट

मप्र राज्य का प्रतिनिधितत्व करेंगे जिले के आठ खिलाड़ी

मनाली में २६ से ३० मई तक ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिताप्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी हुए रवाना
https://fb.watch/da4jLm4fgm/

बालाघाटMay 22, 2022 / 09:03 pm

mukesh yadav

मप्र राज्य का प्रतिनिधितत्व करेंगे जिले के आठ खिलाड़ी

मप्र राज्य का प्रतिनिधितत्व करेंगे जिले के आठ खिलाड़ी

मनाली में २६ से ३० मई तक ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी हुए रवाना

https://fb.watch/da4jLm4fgm/
बालाघाट. सीतो रियो कराते स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा मनाली में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के आठ कराते खिलाड़ी जिले से शामिल होकर मप्र राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संबंध में कराते कोच संतोष पारधी ने बताया कि प्रतियोगिता नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर सिहान लाल दरदा तथा सीतो रियो कराते स्कूल आफ इंडिया के ऑल इंडिया चीफ इंस्ट्रक्टर अशोक दरदा द्वारा मनाली में 26 से 30 मई तक आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें सभी जिले से राज्य का प्रतिनिधित्व करने खिलाड़ी तथा प्रशिक्षक पहुंच रहे हैं। बालाघाट जिले से मुख्य कराटे प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में प्रतिभागीता करने माया ठाकरे, साक्षी शैलेश खैरकर, सिद्धि हरिद्रवार, विधि राउत, रोहित लिल्हारे, श्रेष्ठ नेवारे, विनीत नेवारे तथा अनिल सावनकर रवाना हुए हैं। जिला खेल विभाग के समस्त पदाधिकारी तथा संस्था के संरक्षक अनिल धुवारे, अध्यक्ष विजय हरिनखेड़े, रविंद्र भाटिया, चंद्रकांत पीपलेवार, राजेंद्र बल्ले, योगेंद्र सिंह ठाकुर, राहुल मर्सकोले, शेख अंसार, शिल्पा राऊत, राशि राउत, माया हरिद्रवार, राहुल बुरड़े, प्रीति हरिनखेड़े द्वारा शुभकामनाए दी गई है।
कार्यशाला पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
बालाघाट/किरनापुर। जिले के सभी विकासखंडवार कार्यशाला व संगोष्ठी के क्रम में बीआरसी कार्यालय किरनापुर के सभागार में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस की विशेष कार्यशाला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुहीम को सफलता की ओर अग्रसर करने के लिए सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार व ट्विटर अभियान को तेज करने पर विशेष बल दिया गया।

Home / Balaghat / मप्र राज्य का प्रतिनिधितत्व करेंगे जिले के आठ खिलाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो