scriptएकता क्लब ने कब्रिस्तान में लगाए फलदार पौधे | Ekta Club planted fruit plants in the cemetery | Patrika News
बालाघाट

एकता क्लब ने कब्रिस्तान में लगाए फलदार पौधे

पत्रिका हरित प्रदेश अभियाान

बालाघाटSep 15, 2019 / 04:58 pm

mukesh yadav

एकता क्लब ने कब्रिस्तान में लगाए फलदार पौधे

एकता क्लब ने कब्रिस्तान में लगाए फलदार पौधे

बालाघाट/नेवरगांव वा। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान का इस रविवार को भी आयोजन किया गया। इस रविवार को अभियान का हिस्सा बनते हुए एकता क्लब नेवरगांव वा द्वारा कब्रिस्तान में फलदार पौधों को रोपित किया गया। फलदार पौधों में आम, अमरुद, जामुन, सीताफल के पौधे लगाए गए। लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं बड़ा होने की शपथ भी ली गई।
पत्रिका द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, पर्यावरण प्रदूषण से बचाने गांव, शहर व प्रदेश को हरा भरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी अभियान से जुड़कर एकता क्लब द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के प्रत्येक सदस्यों ने पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा के साथ ही अपने घर में एक पौधा लगाने की प्रतिज्ञा ली।
इस सप्ताह को एकता क्लब के अध्यक्ष अजय परिमल के नेतृत्व में रमेश धुर्वे सचिव, नासिर खान कोषाध्यक्ष, डॉक्टर केके कठौते, एम सऊद खान, संजोग उइके, अनिल बनवाले, एस खान, सद्दाम खान, इसराइल खान, मनेंद्र गोयल व दिव्या परिमल ने पौधरोपण में अपना योगदान दिया।

Home / Balaghat / एकता क्लब ने कब्रिस्तान में लगाए फलदार पौधे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो