विधानसभा चुनाव 2023-प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, चुनावी शोर गुल थमा, अब मतदाताओं से साधेंगे संपर्क
बालाघाटPublished: Nov 15, 2023 10:36:15 pm
स्टार प्रचारकों ने चुनावी सभा को किया संबोधित


बालाघाट. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 15 नवंबर को चुनावी शोर गुल थम गया। जिले के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, बैहर और लांजी में दोपहर 3 बजे ही चुनावी शोरगुल थम गया। जबकि बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी में शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। अब उम्मीदवार मतदाताओं से सीधे संपर्क साधेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने बुधवार को प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। अंतिम दिन विधानसभा मुख्यालयों में रैली निकालकर भ्रमण किया। नुक्कड़ सभा, चुनावी सभा को संबोधित किया। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने बुधवार को बालाघाट और वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इसी तरह भाजपा प्रत्याशियों में बालाघाट से लालबर्रा में, परसवाड़ा से हट्टा में, वारासिवनी, कटंगी बैहर मुख्यालय में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार किया।
बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, परसवाड़ा विस क्षेत्र में पहुंचे स्टार प्रचारक
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी और परसवाड़ा में भाजपा, कांगे्रस दोनों ही दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनावी सभा को संबोधित किया। भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कटंगी के महकेपार, बालाघाट के लालबर्रा में और उत्तराखंड शासन के मंत्री सतपाल महाराज ने परसवाड़ा के हट्टा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसी तरह कांग्रेस के स्टार प्रचारक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने बालाघाट के लालबर्रा और वारासिवनी में चुनावी सभा को संबोधित किया।