script

इमानुएल क्लब गुदमा कैम्प बनी विजेता, मैन ऑफ द मैच बने सुजीत

locationबालाघाटPublished: Apr 17, 2018 04:12:33 pm

Submitted by:

mahesh doune

प्रिंस क्रिकेट क्लब उकवा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में इमानुएल क्लब गुदमा कैम्प विजेता बनी।

balaghat
बालाघाट. प्रिंस क्रिकेट क्लब उकवा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में इमानुएल क्लब गुदमा कैम्प विजेता बनी। प्रतियोगिता का फायनल मैच इमानुएल क्लब गुदमा कैम्प व प्रिंस क्रिकेट क्लब उकवा के बीच खेला गया था। जिसमें इमानुएल क्लब के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से विजयी हुई। मैच में निर्णायक धर्मेन्द्र बोम्प्रे , संदीप दीप व राजेन्द्र बोम्प्रे व स्कोरर की भूमिका रवि रंगारे ने निभाई। गौरतलब हो कि उकवा क्षेत्र में समय-समय विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। इस क्षेत्र का प्रमुख खेल फुटबाल है। जिससे उकवा को फुटबाल की नर्सरी भी कहा जाता है। इस मैच में प्रिंस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १६ ओवर में १२० रन बनाए। जवाब में इमानुएल क्लब ने 15 वें ओवर मे 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य प्राप्त कर जीत प्राप्त की। इमानुएल की ओर से सुजीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। स्थानीय दुर्गा ग्राउण्ड बस स्टैंड उकवा पीसीसी मैदान में ८ अप्रैल से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ। जिसमें क्षेत्र की करीब एक दर्जन टीमों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राजू भैया, तरूण रावल, ओमेन्द्र बिसेन, पिंटू चौकसे, जेम्स बारीक, विनय तांडी, अजय बिसेन, साइमन हरपाल, समीर शर्मा, पीतम यादव, अनिल गौतम, रवि रंगारे, देवेन्द्र, शीतल प्रसाद बोपचे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों के हाथों विजेता टीम को नकद 9,999 रुपए व उपविजेता टीम को 6,666 रुपए व ट्राफी प्रदान की गई। इसी तरह मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरीज सुजीत को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज टिकेन्द्र लांजेवार, बेस्ट गेंदबाज रामविलास पाण्डे, बेस्ट क्षेत्ररक्षण रौनक अग्रवाल, बेस्ट कैच का पुरस्कार निक्की को दिया गया।
इनका रहा सहयोग
टूर्नामेंट के सफल बनाने में अनिल मड़ावी, मनोज अग्रवाल, नैनदास मांगरे, इशांत चौकसे, रूपल सचदेव, मनोज मड़ावी, आनंद अग्रवाल, विजय कोरी, महेश गडेर, त्रिवेन्द्र मानेश्वर, रामविलास पाण्डे, किशोर सोनी सहित अन्य का सहयोग रहा ।

ट्रेंडिंग वीडियो