scriptसम्राट अशोक सेना ने मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मरीजों को किया फल वितरण | Emperor Ashoka Army celebrated Dhammachakra enforcement day distributi | Patrika News

सम्राट अशोक सेना ने मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मरीजों को किया फल वितरण

locationबालाघाटPublished: Oct 15, 2019 02:33:45 pm

Submitted by:

mahesh doune

63 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पूरे जिले भर में 14 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया।

सम्राट अशोक सेना ने मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मरीजों को किया फल वितरण

सम्राट अशोक सेना ने मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मरीजों को किया फल वितरण

बालाघाट. 63 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पूरे जिले भर में 14 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सम्राट अशोक सेना ने भी इस अवसर पर नगर के आम्बेडकर चौक में डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया। सम्राट अशोक सेना के राष्ट्रीय महासचिव अजय सुखदेवे के नेतृत्व में बूढ़ी, भटेरा, कोसमी, गायखुरी, भरवेली, दिनदयालपुरम व वार्ड नंबर 23, 24 झुग्गी झोपड़ी से पहुंचे सामाजिक बंधुओं के साथ धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्राट अशोक सेना की प्रदेश प्रभारी सुनिता वासनिक, दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया अध्यक्ष सतीश वैद्य, पूर्व जिला महासचिव डीएल हुमनेकर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपस्थित बौद्ध अनुयायियों ने भी डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् शहीद भगतसिंह जिला अस्पताल में मरीजों को फल विरतण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
इस दौरान सम्राट अशोक सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुखदेवे ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही भारतरत्न संविधान निर्माता डॉ. आम्बेडकर द्वारा 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर के दीक्षा भूमि में अपने लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया था। तब से आज तक हर वर्ष इस दिवस को बड़े ही धूमधाम से धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं समाजसेवी मनोज पारधी ने कहा कि इसी दिन को बाबा साहब के अनुयायी उनके नए जन्म के रूप में उन्हें याद करते हुए पर्व के रूप में मनाते है। उन्होंने सभी से बाबा साहब के आदर्श व विचारों पर चलने प्रेरित किया।
ये रहे शामिल
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवक सुकाजी डोंगरे, रमाकांत डहाके, अधिवक्ता राजेश पाठक ,नितिन मेश्राम, अरुण वासनिक, सचिन चौरीवार, सतीश मेश्राम, राकेश रामटेके, राज, अंकित मेश्राम, विवेक वासनिक, योगेश राणा, नितिन मोरे, नीरज मराठा, विशाल मेश्राम, श्यामराव डोंगरे, रोहित नागेश्वर सहित अन्य शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो