scriptरोजगार सहायको ने किया समीक्षा बैठक का बहिष्कार | Employment assistants boycott review meeting | Patrika News

रोजगार सहायको ने किया समीक्षा बैठक का बहिष्कार

locationबालाघाटPublished: Apr 09, 2021 08:01:46 pm

Submitted by:

mukesh yadav

विभिन्न मांगो को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रोजगार सहायको ने किया समीक्षा बैठक का बहिष्कार

रोजगार सहायको ने किया समीक्षा बैठक का बहिष्कार

लालबर्रा. जनपद अंतर्गत समस्त पंचायतों के रोजगार सहायकों ने जनपद में आयोजित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का सामुहिक रूप से बहिष्कार कर विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर, जिला व जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा। रोजगार सहायक संघ ब्लाक अध्यक्ष विनोद पारधी ने बताया कि रोजगार सहायको को विगत दो माह का पारिश्रमिक भुगतान ना होना, ईओएल सर्वे का भुगतान आज तक तक ना होना, आयुष्मान कार्ड हमारे द्वारा ना बनवाने बल्कि इसका जिम्मा पूर्व की भांति सीएससी व वीएलई को दिया जाए, मनरेगा, एसबीएम व पीएमएजीवाय कार्यो के अतिरिक्त अन्य कार्य समय रहने पर ही करवाया जाए, कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बैठक का आयोजन सेक्टरों में करवाया जाए। कोविड 19 के मद्देनजर ग्राम रोजगार सहायको की ड्यूटी चैकपोस्ट, टीकाकरण, कोरोनटाईन में ना लगाई जाए सहित अन्य मांगों को लेकर बैठक का बहिष्कार किया गया है।
पारधी ने बताया कि शासन द्वारा मनरेगा, एसबीएम व पीएमएजीवाय कार्यो के अतिरिक्त अन्य शासकीय कार्य करवाए जाते हंै, जिससे मूल कार्य प्रभावित होते हंै, इसके अतिरिक्त रोजगार सहायको का वेतन बढ़ाया जाए या फिर समग्र पोर्टल, आयुष्मान कार्ड पर तीस रुपए प्रति कार्ड की दर पर, जन्म-मृत्यु पोर्टल पंजीयन पर, कोविड 19 पर बीमा का लाभ, खाद्यान पोर्टल पर किए जाने वाले कार्य, पंचायत दर्पण पोर्टल एवं ई स्वराज पोर्टल सहित अन्य कार्यो पर अतिरिक्त मानदेय दिया जाए। क्योकि महंगाई के इस दौर में परिवार का भरण पोषण करना टेड़ीखीर के समान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो