script81 लाख की 162 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त | Encroachment of 162 square meters of 81 lakhs land | Patrika News

81 लाख की 162 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

locationबालाघाटPublished: Mar 10, 2021 12:06:36 pm

Submitted by:

mukesh yadav

इतवारी गंज में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

81 लाख की 162 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

81 लाख की 162 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र बालाघाट के इतवारी गंज में बड़े स्कूल के पास शासकीय नजूल भूमि पर शातिर अपराधी अज्जू गनी द्वारा किए गए अतिक्रमण, जो गोदाम के रूप में था, उसे नगरपालिका, पुलिस बल और राजस्व के अमले द्वारा 08 मार्च को हटा दिया गया है। इस प्रकार अज्जू गनी द्वारा शासकीय नजूल भूमि 162 वर्गमीटर पर अतिक्रमण किया गया था। जिसका बाजार मूल्य लगभग 81 लाख रुपए हंै। लाखों रुपए की इस शासकीय संपत्ति को आज अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
अतिक्रमण हटाने की इस संपूर्ण कार्रवाई के दौरान एसडीएम केसी बोपचे, सीएसपी बालाघाट कर्णिक श्रीवास्तव, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, थाना प्रभारी कोतवाली एमआर रोमड़े, थाना प्रभारी नवेगांव, नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी मयूर वाहने और उनका दल, भरवेली, नवेगांव तथा थाना कोतवाली का पुलिस बल एवं राजस्व का अमला मौके पर मौजूद था। इस दौरान किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई है और किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। क्षेत्र के लोग इस कार्रवाई से खुश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो