बालाघाट

आबकारी टीम ने दी दबिश, २२ क्विंटल लाहन जब्त

कच्ची शराब बनाने जंगल में छुपा रखा था महुआ लाहन

बालाघाटOct 14, 2019 / 06:09 pm

mukesh yadav

आबकारी टीम ने दी दबिश, २२ क्विंटल लाहन जब्त

बालाघाट. जिले में तमाम कोशिशों के बावजूद अवैध शराब विक्रय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नही लगाया जा सका है। जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों में अब बड़ी मात्रा में ना सिर्फ कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही है, बल्कि धड़ल्ले से उसका विक्रय किया जा रहा है। इस आशय का ताजा मामला आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन एवंं सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसडी सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र सीमा से लगे ग्राम कांद्रीकला के जंगल में आबकारी दबिश दी गई। इस दौरान आबकारी पुलिस को जंगल में छिपाकर रखा गया करीब 150 बोरियों में भरे महुआ लाहन बरामद किया गया। सूर्यवंशी ने बताया कि प्रत्येक बोरी में 15 किलो ग्राम कुल 22 क्विंटल महुआ लाहन बरामद किया गया। जिसका सेंपल लेकर पूरा लाहन नष्ट किया गया। मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिलने से आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में व्रत प्रभारी केशव उइके, आबकारी उप निरीक्षक भानुप्रताप पुषाम, अनाराम नारनौरे, आरक्षक धनलाल लिल्हारे उपस्थित रहे।
वर्सन
हमारे द्वारा टीम बनाकर लगातार संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। जहां से जानकारी मिल रही है कार्रवाई की जा रही है।
एसडी सूर्यवंशी, सहायक अबाकारी अधिकारी

Home / Balaghat / आबकारी टीम ने दी दबिश, २२ क्विंटल लाहन जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.