ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली उत्पाद
शिकायत पर कंपनी के कर्मचारियों के साथ पुलिस ने की कार्रवाई
6 व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नकली उत्पाद जब्त
बालाघाट
Published: July 23, 2022 10:06:28 pm
बालाघाट. जिले में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे ही नकली उत्पाद की बिक्री के मामले में संबंधित कंपनी की शिकायत पर अधिकृत कर्मचारियों के साथ पुलिस ने 6 अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नकली उत्पाद जब्त किए हैं। इस दौरान 6 व्यापारिक प्रतिष्ठानों से डेटॉल साबुन 40 ग्राम 1846 नग, डेटॉल साबुन 75 ग्राम 260 नग और हार्पिक क्लीनर 28 नग जब्त किए गए हैं। वहीं नकली उत्पाद बेचने के मामले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ कापी राइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। नकली उत्पाद बेचने के मामले में वारासिवनी, लांजी और कटंगी में कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार रेकिट बेंकिसर (डेटॉल, हार्पिक की मूल कंपनी) के द्वारा बाजार में नकली सामग्री की जांच के लिए अधिकृत ब्रांड प्रोटेक्शन प्रायवेट लिमिटेड दिल्ली कंपनी की ओर से राज ठाकुर द्वारा वारासिवनी, लांजी और कटंगी थाने में शिकायत दी गई थी। जिसमें उल्लेख किया गया था कि उनके ट्रेड मार्क के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर संबंधित थानों से एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कंपनी के अधिकृत कर्मचारियों के साथ पुलिस ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान कटंगी के चौकसे किराना स्टोर्स से डेटॉल साबुन 40 ग्राम 1480 नग, डेटॉल साबुन 75 ग्राम 60 नग, अनय एजेंसी कटंगी से डेटॉल साबुन 40 ग्राम 180 नग, हार्पिक क्लीनर 12 नग जब्त किए गए। इसी तरह वारासिवनी थाना क्षेत्र में सोहाने किराना स्टोर्स से डेटॉल साबुन 10 नग, हार्पिक क्लीनर 16 नग, लांजी थाना क्षेत्र में त्रिशक्ति किराना स्टोर्स से डेटॉल साबुन 40 ग्राम 76 नग, साक्षी प्रोविजन्स से डेटॉल साबुन 40 ग्राम 180 नग, डेटॉल साबुन 75 ग्राम 200 नग, राहुल किराना स्टोर्स से डेटॉल साबुन 40 ग्राम 100 नग जब्त किए है। इस मामले में लांजी में 19 जुलाई को, वारासिवनी में 21 जुलाई और कटंगी में 22 जुलाई को संबंधितों के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली उत्पाद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
