scriptऑनलाइन पंजीयन कराने किसान हो रहे परेशान | Farmers are worried to register online | Patrika News

ऑनलाइन पंजीयन कराने किसान हो रहे परेशान

locationबालाघाटPublished: Oct 15, 2019 02:54:20 pm

Submitted by:

mahesh doune

किसानों को सोसायटी में पंजीयन कराने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजीयन कराने किसान काफी परेशान है।

ऑनलाइन पंजीयन कराने किसान हो रहे परेशान

ऑनलाइन पंजीयन कराने किसान हो रहे परेशान

बालाघाट. किसानों को सोसायटी में पंजीयन कराने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजीयन कराने किसान काफी परेशान है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अंतर्गत तीन खरीदी केन्द्र उकवा, चिखलाझोड़ी व दलदला आते है। जिनमें करीब 1700 किसान पंजीकृत है। इनमें अब तक करीब 500 किसानों का ही पंजीयन हो पाया है। किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि १६ अक्टूबर निर्धारित की गई है।
गौरतलब हो कि किसानों का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। लेकिन आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वर डाउन व नेटवर्क की समस्या होने से किसानों को ऑनलाइन पंजीयन में दिक्कत हो रही है। एक दिन में करीब 30-32 किसानों के पंजीयन हो पा रहे है। सोसायटी में किसान पंजीयन कराने जा रहा है लेकिन विभागीय साइड बंद होने व सर्वर डाउन होने से किसानों को पंजीयन के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है।
पंजीयन कि तिथि बढ़ाने गुहार
क्षेत्र के किसान दलदला निवासी दुर्गाप्रसाद पटले, रामेश्वर गिरी, नारायण पंचतिलक, जहरलाल, रूपझर राजेश बिसेन, शकुन्तला, दीनाटोला गजानंद, धनीराम मेड़ावी, घोंदी धनसिंह, रतिराम, अमीरसिंग, लीलामेटा निवासी यशवंत दिवान, रोमन पटले सहित अन्य किसानों ने शासन-प्रशासन से पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजीयन की तिथि बढ़ाई नहीं जाती है तो किसान आंदोलन करने बाध्य होगा।
इनका कहना है
सोसायटी के अंतर्गत करीब 1700 कृषक आते है। जिनमें विभागीय साइड बंद होने व सर्वर डाउन होने से पंजीयन में दिक्कत होती है। एक दिन में करीब 30 किसानों का पंजीयन हो पा रहा है।
अंकित बिसेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो