scriptमध्यप्रदेश में भी दिखाई गई फिल्म पद्मावत | Film Padmaavat release in Madhya Pradesh | Patrika News

मध्यप्रदेश में भी दिखाई गई फिल्म पद्मावत

locationबालाघाटPublished: Jan 25, 2018 07:12:29 pm

Submitted by:

mantosh singh

भारी सुरक्षा के बीच बालाघाट में दिखाई गई फिल्म

Film Padmaavat release in Madhya Pradesh

Film Padmaavat release in Madhya Pradesh

बालाघाट. देशभर में विरोध के बीच मध्यप्रदेश में फिल्म पद्मावत दिखाई गई। बालाघाट जिला मुख्यालय के मॉल में स्थित सिनेमा घर में पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन गुरुवार को बिना विरोध के हुआ। सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पद्मावत फिल्म को हरी झंडी मिलने के बाद भी सामाजिक संगठनों द्वारा फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विरोध करने की चेतावनी दी गई थी, जिसके चलते सिनेमा घर के सामने सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। मॉल ने राजपूत समाज का सम्मान करते हुए पद्मावत फिल्म का सुबह का शो नहीं दिखाया। इसके बाद दोपहर १.३० बजे से फिल्म दिखाई गई। दर्शकों में भी फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा गया है। सभी शो में दर्शकों की अच्छी भीड़ रही।
Film Padmaavat release in Madhya Pradesh
दिखाई गई है राजपूत समाज की गौरव गाथा
पद्मावत फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है। इसमें राजपूत समाज की गौरव गाथा दिखाई गई है। पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने योग्य है।
– अंकित त्रिवेदी, दर्शक
विवादित सीन को हटा दिया गया है
फिल्म में किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं है। यह फिल्म सभी को देखना चाहिए। हालांकि, फिल्म से विवादित सीन को हटा दिया गया है।
-सुखचंद नगपुरे, दर्शक
परिवार के साथ देखने योग्य है फिल्म
फिल्म अच्छी है, इसमें किसी भी प्रकार से विवादित सीन नहीं है। फिल्म परिवार के साथ देखने योग्य है।
-तेजप्रकाश दोनाडक़र, दर्शक

राजपूत समाज के लिए गौरव की बात
फिल्म का काफी विरोध था। यह फिल्म राजपूत समाज के लिए गौरव की बात है। फिल्म से तीन-चार सीन हटा दिए गए हंै। फेस बुक में गलत पोस्ट डाली गई थी, उस पर ध्यान न दें।
-राहुल पटले, छविगृह मैनेजर
राजपूत समाज ने नहीं किया विरोध
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध नहीं जाने का निर्णय राजपूत समाज द्वारा लिया गया था, जिसके चलते समाज द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया।
-संजय सिंह कछवाह, अध्यक्ष जिला राजपूत समाज
Film Padmaavat release in Madhya Pradesh
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे
पद्मावत फिल्म को लेकर जो विरोध था उसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था। फिल्म से विरोध वाले सीन हटा दिया गया जिससे समाज के द्वारा विरोध न करते हुए शांति बनाए रखा।
– प्रशांत यादव, कोतवाली टीआई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो