बालाघाट

बगैर मास्क लगाए लोगों से वसूला जुर्माना

बालाघाट, लांजी, बैहर में हुई कार्रवाई

बालाघाटAug 08, 2020 / 08:40 pm

Bhaneshwar sakure

बगैर मास्क लगाए लोगों से वसूला जुर्माना

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है और बगैर मास्क लगाए सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में 7 अगस्त को बालाघाट, लांजी और बैहर में मास्क नहीं लगाने वाले 207 लोगों से 28 हजार 50 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
एसडीएम लांजी रविन्द्र परमार के नेतृत्व में 7 अगस्त को राजस्व प्रशासन और नगर परिषद लांजी द्वारा संयुक्त रूप से रोको-टोको अभियान के अन्तर्गत 44 लोगों से 3300 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार 7 अगस्त को काली पुतली चौक बालाघाट में रोको-टोको अभियान के तहत मास्क नहीं लगाने वाले 66 लोगों से 7550 रुपए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 व्यक्तियों से 11 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया। 7 अगस्त को तहसील बैहर में रोको टोको अभियान के तहत 57 लोगों के विरुद्ध मास्क नहीं लगाने के कारण 5700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.