पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अनवर हुसैन निवासी मुकराम पुरा स्ट्रीट करीमनगर तेलगाना वर्तमान पता एफसीआइ कॉलोनी रायपुर नाका जीइ रोड राजनांदगांव की शिकायत पर सुरेन्द्र उर्फ कबीर सोमा सोडी, राजेश उर्फ मंगू उर्फ दामा, विकास नगपुरे, दीपक, देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चंदू, संजाति उर्फ क्रांति, राकेश होडी के नेतृत्व में नागेश उर्फ राजू, रानू पति आजाद, संगीता उर्फ कविता, जानकी पति नागेश, रोशन, मनोज, रोहित उर्फ गोलू, मैनी उर्फ सुमैती, रमेश, रवि सहित प्रतिबंधित समूह भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के खिलाफ धारा 435 भादवि, 13 (1)(ए), 13(1)(बी) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 22-23 मई की दरमियानी रात्रि में ग्राम बिलालकसा दड़ेकसा में नक्सलियों ने तेंदुपत्ता फड़ में आग लगाकर विधि विरुद्ध क्रिया कलाप कर नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में मोहम्मद अनवर पिता केबसीर हुसैन द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर जांच कर मामले में 19 नामजद सहित अन्य नक्सलियों के खिलाफ अपराध जर्द किया गया है।
लंबे समय से नक्सलियों की आरामगाह बने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की आहट सुनने को मिल रही है। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सफाई की बात कई लोगों द्वारा तरह से कही जा रही है, तो वहीं ऐसे में नक्सलियों की मध्यप्रदेश में वापसी होती दिख रही है।
वहीं कहा जा रहा है कि वसूली के लिए ही 26 मई की रात्रि करीब 12 से 12.30 बजे के बीच 15 से 18 की संख्या में नक्सली पित्तकोना चौकी के चौरिया तेंदुपत्ता फड़ पर पहुंचे थे, यहां वे वसूली में विफलता के चलते आग लगाने के लिए आए थे, लेकिन यहां उनका सामना सुरक्षा में लगे तेंदुपत्ता फड़ के बाहर खड़े हॉक फोर्स के दस जवानों से हो गया।
बताया जाता है कि जवानों ने तेंदुपत्ता फड़ की ओर जा रहे लोगों को रोका था, ऐसे में नक्सलियों ने उनकी आवाज सुनकर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान हॉकफोर्स के जवानों ने 13 राउंड फायर किए। इधर, जवानों द्वारा लगातार फायरिंग करते देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भुक्कूटोला जंगल की ओर भाग गए। इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। एसपी समीर सौरभ के अनुसार इस मामले में लांजी थाने में नक्सलियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।