scriptहोम क्वॉरंटाइन का पालन नहीं करने पर दो लोगों पर एफआईआर दर्ज | FIR registered against two people for not following home quarantine | Patrika News

होम क्वॉरंटाइन का पालन नहीं करने पर दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

locationबालाघाटPublished: May 26, 2020 09:51:32 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

होम क्वॉरंटाइन का पालन नहीं करने पर दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

होम क्वॉरंटाइन का पालन नहीं करने पर दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

होम क्वॉरंटाइन का पालन नहीं करने पर दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

बालाघाट. कोरोना महामारी संकट के दौरान होम क्वॉरंटाइन का पालन नहीं करने पर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा दो व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-32 मोतीनगर बालाघाट का निवासी लकेश कुमार राय पिता देवी प्रसाद राय 24 मई को महाराष्ट्र राज्य के रेड जोन बीड़ से बालाघाट आया है। लकेश कुमार राय द्वारा घर से बाहर निकल कर सुबह गुडाखू मंजन कर रोड पर थकूने, क्वॉरंटाइन नियमों का पालन नहीं करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसी प्रकार वार्ड नंबर-13 करूणा नगर आईटीआई के सामने निवासी अजय पिता राजेन्द्र बारके 15 मई को पुणे से बालाघाट आया है। होम क्वॉरंटाइन किए गए व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा 16 मई को उसके घर जाकर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि वह अपने घर पर नहीं है। पड़ोसियों द्वारा भी बताया गया कि अजय बारके घर पर न रहकर इधर-उधर घूमते रहता है। इन दोनों व्यक्तियों द्वारा होम क्वॉरंटाइन का पालन नहीं करने से अन्य लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है और उनका जीवन संकट में आ सकता है। इन्ही तथ्यों के आधार पर लकेश कुमार राय, अजय बारके के विरूद्ध महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो