scriptवारासिवनी में पहली बार ऑन लाइन विदाई समारोह | First online farewell ceremony in Varasivani | Patrika News

वारासिवनी में पहली बार ऑन लाइन विदाई समारोह

locationबालाघाटPublished: Jun 01, 2020 08:59:18 pm

Submitted by:

mukesh yadav

एक सैकड़ा से अधिक वरिष्ठों व शुभ चिंतकों ने ऑन लाइन भेजे आडियो, वीडियो

वारासिवनी में पहली बार ऑन लाइन विदाई समारोह

वारासिवनी में पहली बार ऑन लाइन विदाई समारोह

वारासिवनी. शासकीय हाई स्कूल झाडग़ाव के प्रभारी प्राचार्य भेजेंद्र चौधरी की 62 वर्ष आयु पूर्ण होने पर सेवा निवृत्त होने के अवसर पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि महिला योग समिति, गायत्री परिवार, संस्कार भारती, भारतीय मजदूर संघ, राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक कांग्रेस सहित शिक्षा, एवं समाज सेवा क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों ने ऑन लाइन आडियो, वीडियो एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित संदेश भेजकर अपनी शुभकामनाए सेवानिवृत्त प्राचार्य भेजेंद्र चौधरी को दी।
जिले के इतिहास में पहली बार आयोजित इस आन लाइन विदाई कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन एवं संयोजन अत्यंत रोचकता के साथ पतंजलि योग समिति एवम भारत स्वाभिमान के जिला मीडिया प्रभारी व कवि, साहित्यकार प्रणय श्रीवास्तव अश्क ने आन लाइन किया। इसके अलावा स्कूल में कुछ शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर चौधरी को विदाई दी। भेजेंद्र चौधरी वारासिवनी में विभिन्न प्रमुख स्थलों पर नि:शुल्क नियमित योग कक्षाओं का संचालन करते हुए पतंजलि योग समिति के माध्यम से जन सेवा कार्य कर रहे हैं। इन्हें राज्य पाल मोहम्मद शफी कुरैशी द्वारा उत्तम शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है। कबड्डी, व्हालीबाल, देशी कुश्ती एवम तैराकी में भी पारंगत हैं।
उल्लेखनीय बात यह रही है कि रात्रि लगभग 9 बजे से आयोजित इस आन लाइन कार्यक्रम को लगातार 3 घंटे तक संचालित रहने के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप में काफी बड़ी संख्या में लोग आन लाइन रहकर अपनी टिप्पणी भी भेजते हुए पसंद करते रहे।
यह हुए ऑनलाइन शामिल
ऑन लाइन कार्यक्रम के दौरान भारत स्वाभिमान के अध्यक्ष पद्म सुराना, संजय अग्रवाल, शानू सिंघई, सरिता कोहिनूर, आशा खंडेलवाल, डॉ जयश्री अरोरा, ऋतु अग्रवाल, संगीता, नीलेश नेमा, नेहा सोनी, छगन हनवत, राकेश वर्मा, पंचम हनवत, बसंत मिश्रा, राजेन्द्र साकरे, अंजुन सनोडिया, दशरथ बिसेन, गोविंद टेम्भरे, आलोक खरे, बीआरसी अजीत, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं प्राचार्य मेंढकी आरपी बारमाटे, दिव्या श्रीवास्तव, राजेन्द्र साकरे, आलोक शुक्ला, नेहा, सरिता बिसेन एवमं परिजनों ने बड़े ही आदर सम्मान के साथ आन लाइन अपने अनुभव बांटते हुए दीघार्यु शतायु जीवन की कामना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो