scriptमानदेय बढ़ाए जाने खनिज मंत्री को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन | Five-point memorandum handed over to the Mineral Minister to increase | Patrika News

मानदेय बढ़ाए जाने खनिज मंत्री को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

locationबालाघाटPublished: Jan 16, 2019 08:59:25 pm

Submitted by:

mukesh yadav

संयुक्त रूप से केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल को ज्ञापन सौंपा

gyapan

मानदेय बढ़ाए जाने खनिज मंत्री को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

वारासिवनी. मप्र स्व सहायता समूह संगठन एवं मध्यान्ह भोजन रसोईयां एवं आंगनवाड़ी केन्द्र रसोईया संघ ने संयुक्त रूप से केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। मानदेय बढ़ाने सहित पांच सुत्रीय ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ से जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने दिया।
नगर के गांधी बाल उद्वान के पीछे मप्र स्व सहायता समूह संगठन एवं मध्यान्ह भोजन रसोईयां एवं आंगनवाड़ी केन्द्र रसोईयां संघ ने जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर अपनी समस्या से केबिनेट मंत्री जायसवाल को अवगत कराया। संगठन के प्रदेश प्रभारी देवनाथ पंचेश्वर ने मंत्री को बताया कि संपूर्ण मप्र व जिले में सन 2009 से मिड डे मील रसोइयों की संख्या 4 लाख 82 हजार है और जिले में 15 हजार है। रसोइयां महिला स्कूलों में एक हजार रुपए और आंगनवाड़ी केन्द्रों में पांच सौ रुपए प्रतिमाह की दर से कार्यरत है। पिछली सरकार ने 1 अक्टूबर 18 को केबिनेट में प्रस्ताव पास कर मध्यान्ह भोजन रसोइयां का वेतन एक हजार से बढ़ाकर दो हजार कर दिया। लेकिन रसोइयां का मानदेय नहीं बढ़ाया गया। केवल पांच सौ रुपए ही आज भी मानदेय दिया जा रहा है। जो जीवन जीने के लायक नहीं है। मंत्री जायसवाल ने मांग को प्रदेश के मुख्यिा कमलनाथ के समक्ष रखकर जल्द से जल्द समाधान कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते समय मंत्री प्रदीप जायसवाल के साथ युवा नेता भोजेश पटले, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष जीतू राजपूत, आंनद बिसेन, संभीर सुलाखे, संदीप मिश्रा, संतोष आड़े आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो