scriptवन, वन्य प्राणियों के जीवन से रुबरु हुए स्कूल बच्चे | Forest, school children are familiar with the life of wild animals | Patrika News
बालाघाट

वन, वन्य प्राणियों के जीवन से रुबरु हुए स्कूल बच्चे

अनुभूति कार्यक्रम के तहत बच्चों को कराया गया भ्रमण

बालाघाटJan 18, 2020 / 08:58 pm

Bhaneshwar sakure

वन, वन्य प्राणियों के जीवन से रुबरु हुए स्कूल बच्चे

वन, वन्य प्राणियों के जीवन से रुबरु हुए स्कूल बच्चे

बालाघाट. मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से आयोजित अनुभूति कैंम्प का आयोजन दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट परिक्षेत्र किरनापुर के अंतर्गत वृत्त किन्ही बीट मंडवाझरी के कक्ष क्रमांक पी 714,231 में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किरनापुर क्षेत्र के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर, शासकीय हाईस्कूल नेवारा, शासकीय हाईस्कूल किन्ही, शासकीय हाईस्कूल रानककोड़ी के 120 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति के महत्व को जाना। शिविर के माध्यम से भारतीय वन सेवा से अधिकारी अक्षय राठौर उपमंड़लाधिकारी लांजी (सामान्य), रंजीत सिंह चौहान अध्यक्ष लघु वनोपज संघ भोपाल, मास्टर ट्रेनर आसिफ अली खान, वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि कुशवाहा वन परिक्षेत्र किरनापुर (सामान्य), वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपा पटेल वन परिक्षेत्र किरनापुर (उत्पादन), वन सुरक्षा समिति आलीटोला अध्यक्ष तुलाराम उईके, परिक्षेत्र सहायक वृत्त किन्ही जुगराम विश्वकर्मा उपवनक्षेत्रपाल, बीट गार्ड मंडवाझरी विवेक बंसोड़ सहित अन्य मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम में वन विभाग और मास्टर ट्रेनर द्वारा विद्यार्थियों को स्थानीय वन भ्रमण, विभिन्न वृक्षों की प्रजातियां, वन्यप्राणियों के निशानों की पहचान, नेचर ट्रेल, पक्षी-वन्यप्राणी दर्शन, वन औषधीय तथा वन प्रबंधन, सूक्ष्मजीवों का महत्व, अग्नि से वनों की सुरक्षा, रेशम कीट, जलसंरक्षण, वन्यप्राणियों की सुरक्षा, राजस्व एवं वन विभाग की सीमा, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, पारिस्थितिकी घटकों की व्याख्या, प्रत्यक्ष अनुभव एवं अनुभूति के साथ कराई गई। मास्टर ट्रेनर आसिफ अली खान द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया। उन्हें पारितोषिक प्रदान किए गये। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र के उपवनक्षेत्रपाल केएल धुर्वे, उपवनक्षेत्रपाल विनोद चौहान, वनपाल महबूब खान, वनपाल सुरेश निन्हावे, नितेश अहिरवार वनरक्षक सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो