दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
नवेगांव, रामपायली थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाएं
पिकअप ने बाइक की मारी ठोकर, अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराई, तीन की मौत
टैंकर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत
बालाघाट
Published: May 27, 2022 10:02:15 pm
बालाघाट. जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत नवेगांव-कन्हडग़ांव के बीच 26 मई की रात्रि में हुई। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत कौलीवाड़ा-झालीवाड़ा के बीच शुक्रवार की दोपर बाइक और दुग्ध वाहन (टंैकर) के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तीनों युवक
ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत नवेगांव-कन्हडग़ांव के बीच गुरुवार की रात्रि हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नवेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई की। वहीं शुक्रवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। घटना के संबंध में रामकिशोर जंघेले भटेरा निवासी ने बताया कि सेकवराम पिता पूरनलाल नगपुरे (45) चिखला निवासी, संजू पिता अर्जुन दशहरे (42) गोपालपुर निवासी और सुरेश पिता रतिराम बम्बूरे (40) लवेरी निवासी गुरुवार की रात्रि शादी समारोह में शामिल होने गोंगलई जा रहे थे। रात्रि करीब 11.30 बजे जब वे नवेगांव से कन्हडग़ांव के बीच पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे पिकअप वाहन के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर उनकी बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। घटना के बाद पिकअप वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वहीं पिकअप वाहन की ठोकर से अनियंत्रत हुई बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। बाइक के ट्रक में घुसने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए थे। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को भी मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलने पर नवेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई की। ट्रक व पिकअप वाहन के चालक विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। इस मामले में नवेगांव थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
वारासिवनी से रामपायली जा रहा था युवक
रामपायली थाना क्षेत्र के कौलीवाड़ा से झालीवाड़ा के बीच शुक्रवार की दोपहर एक दुग्ध वाहन और बाइक की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना डामर प्लांट के पास की बताई गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रामपायली के वार्ड नंबर 13 हाईस्कूल चौक निवासी नंदकिशोर पिता दयाराम किरनापुरे (27) अपनी बाइक से वारासिवनी से रामपायली की ओर आ रहा था। वहीं दुग्ध टैंकर वाहन क्रमांक एमएच 31 डीएस 0351 विपरित दिशा से आ रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं टैंकर वाहन को अभिरक्षा में लेकर थाने में खड़े करवा लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना शुरू कर दी गई। स्थानीयजनों के अनुसार डामर प्लांट के सामने यह पहली सड़क दुर्घटना नहीं है, बल्कि दो दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में भी एक युवक की मौत हो चुकी है। वहीं 27 अप्रैल को भी रामपायली निवासी लोकेश तिवारी का वाहन भी इसी घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
